Advertisment

Power cut Bhopal today: दानिश नगर, रोहितनगर-बुधवारा में कल बिजली कटौती; भोपाल के 30 इलाकों में सप्लाई नहीं

Power cut Bhopal today: दानिश नगर, रोहितनगर-बुधवारा में कल बिजली कटौती; भोपाल के 30 इलाकों में सप्लाई नहीं

author-image
BP Shrivastava
Power cut Bhopal today: दानिश नगर, रोहितनगर-बुधवारा में कल बिजली कटौती; भोपाल के 30 इलाकों में सप्लाई नहीं

हाइलाइट्स

  • बिजली कटौती का इब्राहिमपुरा-इंद्रपुरी में भी असर
  • रविवार को 2 से 5 घंटे तक होगी बिजली कटौती
  • मेंटेनेंस कार्य के कारण की जा रही सप्लाई बंद
Advertisment

Power Cut Bhopal today : राजधानी भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में रविवार, 12 मई को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। जिसके कारण बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी।

बिजली विभाग की लोगों को सलाह है कि जरूरी काम कटौती (Power Cut Bhopal today) से पहले निपटा लें।

Advertisment

जिससे बिजली बंद रहने से होने वाली परेशानी से बचा जा सके।

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

रविवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद (Power Cut Bhopal today) रहेंगी, उनमें दानिश नगर, रोहित नगर, बुधवारा, इब्राहिमपुरा, इंद्रपुरी, मंगलवारा जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें:MP News: भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे 3 दोस्त, 2 के शव मिले, एक की तलाश कर रही SDRF की टीम

ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में रेलवे ट्रैक पर मिला 20 साल की युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

कब, कहां बिजली कटौती

  • सुबह 7 से 9 बजे तक आईएसबीटी एवं आसपास के इलाके में सप्लाई बंद रहेगी।
  • सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रजत नगर, दानिश नगर, रोहित नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।
  • सुबह 7 से 11 बजे अंबर कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई नहीं (Power Cut Bhopal today) होगी।
  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खजूरी, सांई स्पर्श, पलक विहार, 24 शेड इंडस्ट्रियल, इंद्रपुरी, स्पर्श कॉम्पलेक्स, छत्रसाल नगर, मोतिया पार्क, नदीम रोड, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड, रेतघाट, तलैया चौकी, हाथीखाना, चार बत्ती चौराहा, चटाईपुरा, बुधवारा, इतवारा, इस्लामपुरा, विजय स्तंभ, नालंदा कॉम्पलेक्स, माखनलाल यूनिवर्सिटी एवं आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंजारी ए सेक्टर समेत आसपास के इलाके भी बिजली सप्लाई नहीं (Power Cut Bhopal today) होगी।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें