Advertisment

Power Cut: मेंटेनेंस के चलते कल बिजली गुल, रोहितनगर, जानकीनगर, इंद्रपुरी समेत भोपाल के 40 इलाकों 3 से 6 घंटे की कटौती

Power Cut Bhopal: राजधानी भोपाल में कल समय से पहले जरूरी काम निपटा लें। क्योंकि बिजली कंपनी मेंटनेंस काम के चलते 3 से 6 घंटे बिजली कटौती करने वाली है।

author-image
Rohit Sahu
Power Cut: मेंटेनेंस के चलते कल बिजली गुल, रोहितनगर, जानकीनगर, इंद्रपुरी समेत भोपाल के 40 इलाकों 3 से 6 घंटे की कटौती

Power Cut Bhopal: राजधानी भोपाल में कल समय से पहले जरूरी काम निपटा लें। क्योंकि बिजली कंपनी मेंटनेंस काम के चलते 3 से 6 घंटे बिजली कटौती करने वाली है। कल यानी मंगलवार को 40 से ज्यादा इलाकों में पॉवर कट (Electricity Cut Bhopal) की जाएगी। मंगलवार को जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें बाग मुगालिया, रोहित नगर, जानकी नगर, दानिशकुंज, मंदाकिनी, इंद्रपुरी, लहारपुर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

Advertisment
इन इलाकों में इस समय रहेगी बिजली गुल

publive-image

आज बिजली कटौती (Power Cut) के कारण कई इलाकों में बिजली गुल रहने वाली है। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लहारपुर, बाग मुगालिया, द्वारिका परिसर, स्कॉय ड्रीम, नीरज नगर, रोहित नगर, श्रीराम हाइट्स और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

इसी तरह, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कल्पना नगर, सोनागिरी, सतनामी नगर, इंद्रपुरी ए, बी-सी सेक्टर, मंदाकिनी और आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जानकी नगर, अमलतास कॉलोनी, सीआई कॉलोनी, सागर होम्स, चिनारवुड और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

Advertisment

इसके अलावा, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक गर्वमेंट क्वार्टर, अन्नपुर्णा कॉम्पलेक्स और आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दानिशकुंज-2, 3, 4-5, विराशा हाइट्स, जेके टाउन, सिद्धि-समृद्धि हाइट्स, चिनार कॉलोनी, पृथ्वी कोटयार्ड, लिबर्टी कॉलोनी, समरधा और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

और अंत में, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चाणक्यपुरी, गंगौत्री हाइट्स, ताबिश कॉम्पलेक्स और आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: चायवाले का कारनामा: 90 हजार की बाइक फाइनेंस कराई, क्रेन से हवा में लहराई, अब केस दर्ज

Power Cut in Bhopal Bhopal Power Cut Power Cut Bhopal बिजली कटौती भोपाल में बिजली कटौती power cut in bhopal today live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें