/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Power-Cut-1.webp)
Bhopal Bijli Katauti: राजधानी में बिजली किटौती का सिलसिला लगातार चल रहा है। आज भी भोपाल में बिजली (Bhopal Bijli Katauti) की भारी कटौती की जाएगी। आपको बता दें बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी, जिसके चलते 5 घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836979872536687061
कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल
शुक्रवार को शहर के जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी, उनमें गांधीनगर, चांदबड़, बड़वई, नरेला हनुमंत, गुरारीघाट, मिसरोद, दानिशकुंज, रोहितनगर, महामाई का बाग जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP Bijli Bill News: बड़ा झटका, बिजली कंपनी ने लिया ये फैसला, बिल के लिए इन्हें चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, ये है वजह
(ये रहेगा शेड्यूल...)
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
गांधीनगर (Gandhinagar)
सुविधा परिसर
आदित्य एवेन्यू
बड़वई
खेजड़ा
कृष्णापुरम् और आसपास के इलाके शामिल (Bhopal Bijli Katauti) रहेंगे।
सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक
सुहागपुर
नरेला हनुमंत
हिनोतिया आलम
फेथ कलां
गुरारीघाट
रतनपुर सड़क,
पिपलिया केशो
अर्थ डायनो सिटी (Earth Dino City) और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 9.30 से 11 बजे तक
महामाई का बाग और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: हरदा जिले में नर्मदा नदी पर बन रहा बांध, सिंचाई के साथ 25 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन, इतनी आएगी लागत
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
रोहित नगर
दानिशकुंज
आशीर्वाद कॉलोनी
समर्थ कॉलोनी
मिसरोद फेस-1
घरोंदा बीडीए कॉलोनी
बाबा नगर
गणेश नगर
सागर होम्स (Sagar Homes) और आसपास।
सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक
चांदबड़
बजरिया
बीईएस कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बत्ती गुल रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें