Advertisment

Bhopal Electricity Cut: भोपाल में सोमवार 26 मई को कई जगहों पर नहीं आएगी बिजली, घंटों होगी कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut 26 May: भोपाल में 26 मई 2025 को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के कारण शहर के करीब 25 इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों में प्रमुख इलाकों की सूची और समयावधि दी गई है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Electricity Cut: भोपाल में सोमवार 26 मई को कई जगहों पर नहीं आएगी बिजली, घंटों होगी कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित

हाइलाइट्स

  • 26 मई को भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती।
  • बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के कारण सप्लाई प्रभावित होगी।
  • नागरिकों से अपील की गई है कि वे पहले से जरूरी काम निपटा लें।
Advertisment

Bhopal Power Cut 26 May: राजधानी भोपाल में 26 मई सोमवार को कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। भोपाल के करीब 25 इलाकों में 2 से 6 घंटे तक पावर कट किया जाएगा। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के कारण से पावर सप्लाई प्रभावित होगी। प्रभावित क्षेत्रों में प्रमुख इलाकों की सूची और समयावधि दी गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे पहले से जरूरी काम निपटा लें।

कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल

भोपाल में सोमवार 26 मई 2025 को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के कारण शहर के करीब 25 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती 2 से 6 घंटे तक रहेगी। इससे प्रभावित क्षेत्रों में प्रमुख इलाकों की सूची और समयावधि निम्नलिखित है...

कब से कब तक बत्ती गुल

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक:

  • रीगल होम्स, श्रीराम परिसर, शिवलोक, रीगल मोहिनी एवं आसपास के इलाके।
  • (मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)
Advertisment

सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक:

  • सर्वधर्म ए एवं बी सेक्टर, शालीमार गार्डन, शालीमार पार्क एवं आसपास के इलाके।
  • (मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:

  • स्टेट हैंगर रोड, पीपरनेर, हाईटेक सिटी एवं आसपास के इलाके।
  • (मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:

  • शहीद स्मारक, एमएलए रेस्ट हाउस एवं आसपास के इलाके।
  • (मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)
Advertisment

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:

  • आनंद नगर, शंकर गार्डन, राजीव गांधी कॉलोनी, न्यू मंडी एवं आसपास के इलाके।
  • (मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक:

  • कान्हा कुंज, दशहरा मैदान एवं आसपास के इलाके।
  • (मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)

दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक:

  • एयरपोर्ट कॉलोनी, लाऊखेड़ी, मौसम केंद्र एवं आसपास के क्षेत्र।
  • (मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)
Advertisment

बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे पहले से जरूरी काम निपटा लें और बिजली कटौती के दौरान होने वाली असुविधाओं के लिए तैयार रहें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब मिलेगी ज्यादा सीटें, घटेगी वेटिंग, भोपाल की इस ट्रेन में जोड़े गए तीन अतिरिक्त स्थाई कोच

publive-image

Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्री की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसी के साथ गर्मियों में रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था 28 मई 2025 से लागू होगी और यात्रियों को आरक्षण में बड़ी राहत मिलेगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

bhopal electricity supply Bhopal Power Cut Bhopal Electricity Maintenance bhopal electricity outage Bhopal Power Cut 26 May Bhopal 26 May power cut Bhopal power supply affected Bhopal maintenance schedule Bhopal power disruption Bhopal electricity interruption Bhopal power shutdown
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें