Advertisment

कलेक्ट्रेट मार्ग पर गड्ढे बन रहे हैं मुसीबत हो सकता है बड़ा हादसा

Potholes are being built on the collectorate road, there can be a big accident sm

author-image
Bansal News
कलेक्ट्रेट मार्ग पर गड्ढे बन रहे हैं मुसीबत हो सकता है बड़ा हादसा

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट 

शाजापुर।  जिला मुख्यालय फ्ऱ कलेक्ट्रेट मार्ग बुरी तरह से खराब हो चुकी है। ट्राफिक प्वाइंट से लेकर लालघाटी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सडक टूटी पडी है। मार्ग पर लालघाटी एमपीईबी कालोनी के सामने से लेकर हिरो होण्डा शोरूम तक नाले का पानी सड़क पर लगातार तेज गति से बह रहा है जिसके चलते मार्ग पर बड़े - बडे गड्ढे हो गये वहीं उन गड्डों में पानी भरा रहता है घाटी होने से चार पहिया व दो पहिया वाहन बेहते पानी व गड्डों से होकर निकल रहे है।

Advertisment

बडे नाले को बंद कर दिया है जिसके चलते पानी तेज गति से सडक पर आ रहा है और बेहते पानी व गड्ढों की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं, इसके बावजूद न तो एनएचएआई और न ही स्थानीय अधिकारी कोई एक्शन ले रहे। जिससे हाइवे पर कभी कोई कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

publive-image

इसी मार्ग पर मंगलवार को दो बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गये। एक बाईक पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के दो कर्मचारी भू-अभिलेख शाखा के अकरम भाई व मुन्नालाल साहू पिता हरीराम साहू जो कि मंगलवार शाम आफीस से लौट रहे थे कि गड्ढे बचाने में हादसा हो गया।

publive-image

वही दूसरी बाईक पर दो युवक शुभम शिन्दे पिता आजाद शिन्दे भी दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिन्हे 108 वाहन के ईएमटी प्रेमनारायण दांगी व पायलेट मोहनलाल मोगी ने तुरंत गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुँचे। मार्ग पर वाहनों की रफ्तार अधिक होने से गड्ढों के न दिखने से हादसे हो रहे हैं। बरसात के सीजन में तो इस पर पानी जमा हो जाता है। सड़क कई जगह से उखड़ी हुई है। जो किसी गांव की सड़क जैसी हालत बन जाती है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें