Advertisment

Para Asian Games: आ गई है पैरा एशियाई खेलों के आयोजन की डेट, अगले साल हांगझू में प्रस्तावित

पैरा एशियाई खेलों का आयोजन अगले साल हांगझू में 22 से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की।

author-image
Bansal News
Para Asian Games: आ गई है पैरा एशियाई खेलों के आयोजन की डेट, अगले साल हांगझू में प्रस्तावित

नई दिल्ली।Para Asian Games  चीन में कोविड-19 महामारी से जुड़ी चिंताओं के कारण स्थगित हुए पैरा एशियाई खेलों का आयोजन अगले साल हांगझू में 22 से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की।

Advertisment

15 अक्टूबर तक था प्रस्तावित

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इस साल हांगझू मे नौ से 15 अक्टूबर तक होना था लेकिन चीन में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मई में इसे निलंबित कर दिया गया। एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) और हांगझू एशियाई पैरा खेल आयोजन समिति (एचएपीजीओसी) ने बयान में कहा, ‘‘हांगझू में चौथे एशियाई पैरा खेल जो मूल कार्यक्रम के अनुसार इस साल होने थे, अब 22 से 28 अक्टूबर 2023 तक होंगे।’’

इस वजह से की नई तारिखों की घोषणा

बयान में कहा गया, ‘‘एचएपीजीओसी, चीन की राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, एपीसी और अन्य हितधारकों के बीच चर्चा के बाद नई तारीखों पर फैसला किया गया।’’ एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने जलाई में एशियाई खेलों की नई तारीखों की घोषणा की थी जो अब 23 सितंबर से आठ अक्टूबर 2023 तक होंगे। चीन दूसरी बार एशियाई पैरा खेलों की मेजबानी करेगा। इससे पहले वह 2010 में ग्वांग्झू में इन खेलों की सफल मेजबानी कर चुका है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें