Mumbai Baba Siddique Murder: मुंबई में NCP (अजित गुट) बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार देर रात बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई।
जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने वाले शूटरों ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शूटरों ने बताया उनको मुंबई 2 लोगों को गोली मारने के लिए सुपारी मिली थी.
अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामनें आ रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. इतना ही नहीं इस पोस्ट में गैंग ने सलमान को भी धमकी दी है.
बाबा सिद्दीकी पहले ही अपनी जान पर खतरे की आशंका जाता चुके थे.सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन घटना के समय उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था.
भाई की चाकू मारकर की थी हत्या
हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरमैल के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उसकी दादी अभी जीवित हैं और उसका एक सौतेला छोटा भाई भी है, जो अपनी दादी के साथ रहता है।
2019 में, गुरमैल ने अपने सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मुंबई पुलिस के अनुसार, सुपारी देने वाले ने गुरमैल की मुलाकात शिवा और धर्मराज से करवाई थी।
15 दिन पहले मिली थी धमकी
सूत्रों के मुताबिक मुंबई के बांद्रा में झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजना को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. आशंका यह जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी मिली थी.
जिसके बाद से ही उन्हें वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दी जा रही थी.
(बंसल न्यूज़ इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है)
मध्य प्रदेश से भी निकला कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मध्यप्रदेश से कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन के लिए रवाना हो गई है। खबर है कि आरोपियों के तार मध्यप्रदेश से जुड़े हुए हैं।
पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और हत्याकांड की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही दिल्ली और हरियाणा के लिए भी टीमों को रवाना किया गया है। इस मामले में आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
सुबह से चल रहा है पोस्टमॉर्टम
मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम चल रहा है. बता दें 5 डॉक्टर्स की टीम सुबह करीब 7:30 बजे से पोस्टमॉर्टम कर रही है.
पूरे पोस्टमॉर्टम की विडियोग्राफी की जा रही है. बीती रात मुंबई के बांद्रा में खेर नगर उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन लोगों ने उनकी गोली मार दी है.
आज रात 8:30 बाबा सिद्दीकी को मरीन लाइंस स्टेशन के सामनें कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
फरवरी में छोड़ी थी कांग्रेस (Baba Siddiqui Firing)
इस साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल होने का फैसला किया था। वह पिछले 48 वर्षों तक कांग्रेस में सक्रिय रहे। अपने इस्तीफे के समय उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था।
यह भी पढ़ें- NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या: सीने और पेट में लगी गोलियां, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
“मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में (Baba Siddiqui Firing) शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही। आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”
बेटे के दफ्तर से निकलते वक्त हमला
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा सिद्दीकी को गोली मारने का घटनास्थल उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास ही है। जीशान बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के कार्यालय से लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में से एक गोली उनके सीने में लग गई। जिसके बाद अस्पातल में उनको मृत घोषित कर दिया.
सलमान-शाहरुख के दोस्त
बाबा सिद्दीकी ने साल 2004 से 2008 के बीच खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री का पद संभाला और इसके अलावा वह म्हाडा के मुंबई डिविजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2014 में, उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शेलार को हराकर विधानसभा में अपनी यात्रा शुरू की। बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान से भी अच्छे संबंध हैं।
दोनों सितारे अक्सर इफ्तार पार्टियों में शामिल होते हैं, जिनका आयोजन बाबा सिद्दीकी करते हैं। उनकी इफ्तार पार्टी देशभर में चर्चित होती है और यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम बन गई है।
शिवसेना (यूबीटी) ने साधा निशाना
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा, “अगर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? यदि वे अपने विधायकों और पूर्व विधायकों को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्हें गृह मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े तीन राउंड फायरिंग हो रही है, गोलियां चल रही हैं। क्या यही कानून-व्यवस्था है? अपराधियों को कोई डर नहीं है, महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है।”