Advertisment

Damoh Parrot posters : तोते का पता बताओं 1000 हजार रूपये ले जाओं

Damoh Parrot posters : तोते का पता बताओं 1000 हजार रूपये ले जाओं Posters of missing parrot in Damoh, Madhya Pradesh vkj

author-image
deepak
Damoh Parrot posters : तोते का पता बताओं 1000 हजार रूपये ले जाओं

Damoh Parrot posters : आपने अब तक शहरों की गलियों, चौक चौराहों पर इंसानों के गुम होने के पोस्टर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी यानी तोते के गुम होेने के पोस्टर देखे है? जी हां तोते के गुम होने के पोस्टर और यह पोस्टर लगे है मध्यप्रदेश के दमोह जिले के चौक चौराहों पर....

Advertisment

दमोह में लगे इन पोस्टरों पर बकायदा लिखा है कि तोता लाने वाले को 1 हजार रूपये इलान में दिया जाएगा। बात यहीं नहीं रूकती है... तोते के गुम होने की सूचना भी पूरे शहर में एनाउंस कराई जा रही है। खबर सुनकर शहर के लोगों की निगाहें अब पेड़ों की ओर टिक सी गई है। ये खबर अब दमोह ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

publive-image

जानकारी के अनुसार दमोह के जबलपुर नाका इलाके में रहने वाली पुष्पा खरे के घर में एक तोता पला था। जिसे परिवार के लोग अपने घर के सदस्य की तरह रखते थे। 23 मार्च को तोता कहीं खो गया और काफी तलाश के बाद भी कोई पता नहीं लगा तो खरे परिवार ने तोते की गुमशुदी के पोस्टर शहर भर में चिपका दिए। और शहर में एलाउंस भी करवा दिया।

पोस्टर में लिखी यह सूचना

दमोह में लगे तोते के पोस्टर में लिखा है कि आपसे करवद्ध निवेदन है कि मेरा पोस्टि तोता घर से 23 मार्च 2023 गुरूवार को उड़ गया है। आपने इसे किसी के घर पर या किसी पेड़ पर देखा हो, जो मिट्ठू, पुच्चू, बंटू बोलता है। जो भी व्यक्ति मुसे इसकी जानकारी देगा उसे एक हजार रूपये और जिसके घर पर होगा उसे भी एक हजार रूपये का तुरंत इलाम दिया जाएगा।

Advertisment
damoh news damoh parrot news Damoh parrot poster damoh poster damoh today news mp parrot poster parrot missing poster parrot poster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें