(रिपोर्ट- आलोक राय-लखनऊ)
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से पोस्टर वॉर की शुरुआत हो गई है। लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की महाकुंभ में संगम में स्नान करती हुई बड़ी सी तस्वीर छपी हुई है साथ ही पोस्टर में एक खास स्लोगन भी लिखा है’ 27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’।
बता दें कि अखिलेश यादव महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगातार सरकार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं और ये आरोप लगा रहे रहे हैं कि महाकुंभ में सिर्फ vvip लोगों का ध्यान रखा जा रहा है जबकि आम श्रद्धालुओं के लिये कोई इंतजाम नही है इसके साथ ही सपा प्रमुख ने महाकुंभ के आयोजन में भ्रष्टाचार का भी आरोप सरकार पर लगाया है।
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ पर भी सवाल उठाया व संसद के बजट सत्र में भी लोकसभा में इस पर चर्चा की मांग की थी। फिलहाल सपा मुख्यालय के बाहर लगा यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: Maha Kumbh Mela Fire: महाकुंभ के सेक्टर नंबर 18 में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां
27 में आएंगे अखिलेश 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष
उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद से यूपी की राजनीति में गर्माहट आ गई है। सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। इसमें महाकुंभ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव की गंगा में स्नान करने की फोटो लगाई गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि, ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’। यह पोस्टर सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत की तरफ से लगाया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Posters saying '27 mein aayenge Akhilesh, 32 mein bhavya Ardhkumbh karayenge vishesh' put up outside Samajwadi Party office in Lucknow. pic.twitter.com/iF4NkWAuML
— ANI (@ANI) February 7, 2025
चुनाव आयोग मर चुका है अखिलेश
बताते चलें कि 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी जिसको लेकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर ये आरोप लगाया कि आयोग भाजपा को संरक्षण दे रहा है,सपा की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। प्रशासन सपा के नेताओं,कार्यकर्ताओं और वोटरों को परेशान कर मतदान प्रभावित कर रहा है व भाजपा के पक्ष में मतदान करा रहा है। अखिलेश यादव ने दावा किया था कि पुलिस आईडी कार्ड की जांच कर रही है। एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने चुनाव आयोग से इसमें शामिल लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई की मांग की।
अखिलेश यादव द्वारा यह आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद कि पुलिस मतदाताओं के पहचान पत्र की जाँच कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिन सांविधानिक संस्थाओं से देश के लोकतंत्र को आशा है अगर वही निराशा को जन्म देंगे तो उनसे हम उनकी अपनी भूमिका के लिए श्वेतपत्र नहीं माँगेंगे बल्कि उन्हें श्वेतवस्त्र भेंट करेंगे।
चुनाव आयोग मर चुका है
सपा ने आयोग को कफ़न भेंट कर दिया है#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/XWf6RzN2Dy— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 7, 2025