Advertisment

भोपाल में विवाद: दीपावली पर बजरंग दल का पोस्टर, अपना त्योहार-अपनों से व्यवहार, मच गया सियासी बवाल

Bajrang Dal Poster Controversy: दीपावली के पहले भोपाल में बजरंग दल के पोस्टर ने बवाल मचा दिया है। हिंदुओं से खरीदारी करने की अपील की गई है।

author-image
Rahul Garhwal
Poster controversy in Bhopal Bajrang Dal appeal hindi news

Bajrang Dal Poster Controversy: दीपावली के पहले राजधानी भोपाल में बजरंग दल के एक पोस्टर ने सियासी बवाल मचा दिया है। पोस्टर में हिंदू समुदाय से खरीदारी करने की अपील की गई है। बजरंग दल के पोस्टर में लिखा है अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार। कांग्रेस ने इसे विभाजनकारी और शर्मनाक करार दिया है।

Advertisment

बजरंग दल के पोस्टर में क्या लिखा है ?

[caption id="attachment_689738" align="alignnone" width="817"]Poster controversy in Bhopal इस पोस्टर पर विवाद[/caption]

बजरंग दल के पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है कि अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें। इसके जरिए दूसरे धर्म के लोगों से सामान नहीं खरीदने की अपील की गई है। इस पर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है।

VHP के प्रांत प्रचार प्रमुख ने क्या कहा ?

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि दीपावली सनातन धर्म का विशेष त्योहार है और इसे श्री राम के अयोध्या आगमन से जोड़ा गया है। हर हिंदू के घर में दीपावली की रोशनी होनी चाहिए, इसलिए हिंदुओं को अपने समुदाय के लोगों से ही सामान खरीदना चाहिए। उन्होंने इसे स्वदेशी अपनाने का तरीका बताते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार पर जोर दिया।

Advertisment

[caption id="attachment_689784" align="alignnone" width="635"]diwali बाजार में ठेले पर दीये बेचते दुकानदार[/caption]

कांग्रेस ने जताई नाराजगी

कांग्रेस ने बजरंग दल को पोस्टर को लेकर नाराजगी जताई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने इस अपील को शर्मनाक और घटिया सोच का परिणाम बताया। बुंदेला ने पूछा कि क्या बजरंग दल ये चाहता है कि हिंदू समुदाय अन्य धर्म के लोगों से फूलों और सब्जियों का भी व्यापार न करें। उन्होंने सरकार से इस केस में कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो ऐसे संगठनों के जरिए समाज में विभाजनकारी राजनीति कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: रामायण मिथक नहीं: श्रीलंका की गुफा में मिली कुंभकर्ण की तलवार, देखिए वायरल वीडियो और जानें सच्चाई

Advertisment

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार ने कांग्रेस पर किया पलटवार

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बजरंग दल के पोस्टर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन में ऐसे बयान स्वाभाविक हैं क्योंकि कांग्रेस सनातन धर्म के विरोध में खड़ी है। कई बार देखा गया है कि कुछ लोग हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिश करते हैं, ऐसे में सामाजिक संगठनों की ओर से ये अपील आना स्वाभाविक है। हमें अपने त्योहारों पर स्वदेशी और अपने समुदाय के व्यापारियों को बढ़ावा देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: लाखों के बैग पर ट्रोल हुईं जया किशोरी: वीडियो वायरल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कोई साध्वी नहीं, आप भी पैसे कमाएं

Congress कांग्रेस bjp बीजेपी Poster controversy in Bhopal Bajrang Dal poster controversy over Diwali controversy over Bajrang Dal poster Bajrang Dal appeal Hindu Muslim on Bajrang Dal appeal भोपाल में पोस्टर विवाद बजरंग दल का पोस्टर दीपावली पर विवाद बजरंग दल के पोस्टर पर विवाद बजरंग दल की अपील बजरंग दल की अपील पर हिंदू-मुसलमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें