/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Indore-Daignostic-Center-News.webp)
Indore-Daignostic-Center-News
Indore Diagnostic Centre Linkedln Post: इंदौर में एक डायग्नोस्टिक सेंटर (diagnostic centre) के डायरेक्टर द्वारा कमीशनखोरी पर किए गए पोस्ट को आईएमए (IMA) की आ​पत्ति के बाद डिलिट करना पड़ा है। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि महंगी जाचों में देश के डॉक्टरों को 40-60% कमीशन मिलता है। हम ऐसा नहीं करते इसलिए हमारी जांचे सस्ती हैं।
IMA ने थमाया नोटिस
आपको बता दें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA, Indore) ने इस डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर अर्पित कोठारी को Linkedln पर की गई इस पोस्ट को लेकर नोटिस जारी कर था। जिसके करीब 14 घंटे बाद रविवार को डायरेक्टर द्वारा इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।
क्या था पूरा मामला
इंदौर के डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर अर्पित कोठारी ने Linkedln पर डॉक्टरों की कमीशनखोरी को लेकर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि हम डॉक्टरों को कमीशन नहीं देते। शनिवार को ये पोस्ट अपलोड हुई थी. जिसमें डायग्नोस्टिक सेंटर ने ये भी लिखा था, कि हम कमीशन पर विश्वास नहीं रखते। हम रेट कम रखकर इसका सीधा फायदा मरीजों को देते हैं। सेंटर डॉक्टर द्वारा रेफर किए गए मरीजों को लेकर न दबाव में आता और न ही समझौता करता है। हम डॉक्टरों के कहने पर सर्जरी या महंगा ट्रीटमेंट बताकर मुनाफा नहीं कमाते।
[caption id="attachment_640864" align="alignnone" width="593"]
Arpit Kothari Radiologist Indore[/caption]
कमेंट के बाद मचा बवाल
इस पोस्ट पर डायग्नोस्टिक सेंटर ने जब अपने और दूसरों के रेट को कंपेयर करके बताया तो इस पर यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। आपको बता दें इस पोस्ट पर 14 घंटों में करीब 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा कमेंट्स आए।
इसी कमेंट में जब एक यूजर नीरज अग्रवाल ने सवाल किया कि हाल ही में हाल ही में मैंने अपनी चाची का इंदौर में एक प्राइवेट सेंटर से एमआरआई (MRI) ब्रेन स्कैन करवाया। इसके 7 हजार रु. लगे। आप यही जांच इतने कम रेट में कैसे करते हो।
तब इस सवाल पर डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर अर्पित कोठारी ने नीरज को जवाब देते हुए लिखा - यह देश का दुर्भाग्य है कि यहां महंगी जाचों का 40-60% कमीशन डॉक्टरों का होता है।
बस डायरेक्टर की इस पोस्ट के बाद से ही डॉक्टर में गुस्सा बढ़ गया और इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में विरोध किया जाना शुरू हो गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Indore-Daignostic-Center-Dr-Arpit-Kothari-Apologise-300x222.jpg)
डायरेक्टर ने दी सफाई
linkedIn पर की गई इस पोस्ट को लेकर डॉयरेक्टर ने माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि मामला संज्ञान में आने पर मैंने तुरंत पोस्ट डिलीट करवा दी। इसके लिए जिम्मेदार मार्केटिंग मैनेजर ने भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयानों के लिए माफी मांगी है। हमने उसे हटा दिया है। मेरे परिवार में 10 डॉक्टर हैं।
डॉक्टर बहुत मेहनती, ईमानदार और समर्पित होते हैं। मैं और मेरी टीम इस पेशे का सम्मान करते हैं। हमारी सोशल मीडिया टीम अनजाने में हुई इस गलती पर माफी मांगती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें