Advertisment

POST OFFICE SCHEMES:पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में लगाएं पैसे, बैंक से भी ज्यादा मिलेगा फायदा

author-image
Bansal News
POST OFFICE SCHEMES:पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में लगाएं पैसे, बैंक से भी ज्यादा मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। आज हर कोई अपने बेहतर भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है। इसके लिए बैंक और बीमा कंपनी हमें कई तरह के ऑप्शन भी देती हैं। जिसकी मदद से हम अच्छा खासा निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। लेकिन कई बार सही ज्ञान न होने से हम फ्रॉड के चक्कर में फंस जाते हैं और फर्जी बीमा कंपनी में निवेश कर बैठते हैं,जिससे हमे भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। हालांकि इन सब के बीच भी कई बैंक, बीमा और पोस्ट ऑफिस ऐसे भी है जो हमे निवेश का बेस्ट ऑप्शन देते हैं। अगर आप भी सुरक्षित निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे बेहतर ऑप्शन है पोस्ट ऑफिस।पोस्ट ऑफिस हमें कई तरह की स्कीम देता है,जिनमें न केवल हम पैसे निवेश करके अपना भविष्य सिक्योर कर सकते हैं,बल्कि इन स्कीम्स के जरिए हम अपने पैसे भी डबल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स के बारे में।

Advertisment

1.पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
अगर आप भी निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट सबसे बहतर स्कीम है। इस स्कीम में आपको निवेश के समय 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो 5 साल बाद निवेश पर 6.7% ब्याज डाकघर देता है। वहीं इस स्कीम में निवेश करने पर करीब 10 साल में आपके भी पैसे डबल हो जाएंगे।

2. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम भी एक शानदार स्कीम है, इस स्कीम पर आप पूरी तरह से भरोसा करके निवेश कर सकते हैं हालांकि इस स्कीम में पैसे डबल होने में थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 4.4% की ब्याज दर मिलेगी। वहीं 18 साल बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा।

3. रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर आपको निवेश के समय 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। वहीं इस स्कीम में आपको पैसे 12 साल बाद डबल हो जाएंगे। यह स्कीम निवेश के लिए एक भरोसेमंद स्कीम है।

Advertisment

4. सीनियर सिटीजन स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम खास तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। अगर इस स्कीम में आप निवेश करते हैं तो 9.73 साल में आपके पैसे डबल हो जाएंगे।

5. पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम भी निवेश के लिए अच्छी स्कीम है,अगर आप भी निवेश करके अपने पैसे सुरक्षित करना चाहते हैं तो . पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक बेहतर स्कीम है, इस स्कीम में आपको 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलता है। वहीं इस स्कीम में आपके पैसे डबल हो जाएंगे।

business news in hindi business news पोस्ट ऑफिस Post Office post office scheme business latest news Hindi Business News Updates Latest Business Updates national saving certificate scheme post office best scheme पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम पोस्ट ऑफिस स्कीम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें