Advertisment

Post office savings scheme: post office की इस स्कीम से महज इतने साल में करें पैसा दोगुना, जानिए पूरी scheme

Post office scheme: post office की इस स्कीम से महज इतने साल में करें पैसा दोगुना, जानिए पूरी scheme Post office scheme: Double the money from this post office scheme in just so many years, know the complete scheme

author-image
govind Dubey
Post office savings scheme: post office की इस स्कीम से महज इतने साल में करें पैसा दोगुना, जानिए पूरी scheme

Post office scheme: अगर आप आने वाले दिनों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो Post office की सेविंग्स स्कीम्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है। साथ ही साथ इसमें निवेश की रकम भी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। Post office की सेविंग्स स्कीम्स में बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है।

Advertisment

Post office की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में किसान विकास पत्र (KVP) भी शामिल है.Post office की किसान विकास पत्र स्कीम में मौजूदा समय में सालाना आधार पर 6.9 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। इस योजना में ब्याज को सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो जाता है। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। डाकघर की इस योजना में 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा।

Post office scheme की इस स्कीम में एक वयस्क और तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना में नाबालिग या कमजोर दिमाग के व्यक्ति का उनके अभिभावक भी खाता खोल सकता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें