Post Office Scheme Bal Jeevan Bima Yojana: सभी पेरेंट्स से यह एक जरूरी सवाल है- क्या आपने चाइल्ड इंश्योरेंस के बारे में सुना है? यदि अभी तक आपने अपनी संतान- बेटा या बेटी या फिर बेटा-बेटी दोनों- के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस नहीं लिया है तो समझिए कि यह एक जरूरी कदम समय रहते आपको उठा लेना चाहिए।
दरअसल चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान बीमा और निवेश (insurance and investment) का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो संतान को दोहरी सुरक्षा प्रदान करता है। बाल बीमा योजना आपके बच्चे के भविष्य के लिए नियमित निवेश के साथ पैसा बचाने का शानदार तरीका है.
बच्चे की पढ़ाई-लिखाई के बेस्ट स्कीम
बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आप ‘बाल जीवन बीमा योजना’ के जरिये भविष्य को संवार सकते हैं। बाल जीवन बीमा योजना (Bal Jeevan Bima Yojana) पोस्ट ऑफिस योजना है।
इसके तहत आप रोजाना महज 6 रुपये का निवेश करके अपने लाडले का भविष्य संवार सकते हैं। यहां निवेश करने से आप बच्चे की पढ़ाई-लिखाई के लिए पहले से ही पैसा इकट्ठा कर सकते हैं.
रोजाना 6 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये
आपको बता दें कि बाल जीवन बीमा योजना (Child Life Insurance Scheme) के तहत अपने बच्चों के लिए रोजाना 6 रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. अगर कोई पॉलिसीहोल्डर इस पॉलिसी को 5 साल के लिए खरीदता है तो उसे हर दिन 6 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है.
लेकिन अगर इस पॉलिसी को 20 साल की अवधि के लिए खरीदा जाए तो रोजाना 18 रुपये का प्रीमियम देना पड़ेगा.इस योजना में आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करना होता है. इस पॉलिसी के maturity period के बाद आपको 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड दिया जाता है.
ये भी पढ़ें :
चाइल्ड प्लान से मिलता है टैक्स बेनिफिट भी
इनकम टैक्स एक्ट के पुराने रिजीम का विकल्प चुनने पर सेक्शन 80C के तहत इस इंश्योरेंस पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। जो पैसा आप अपनी संतान के लिए निवेश करती हैं, बीमा के रूप में, उस पर आपको छूट मिलती है.
इन बीमा योजनाओं के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम आपकी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख रुपये तक की कटौती के योग्य है। Section of Income Tax Act 10(10D) के तहत, बाल बीमा योजनाओं से प्राप्त परिपक्वता लाभ पूरी तरह से कर-मुक्त है.
यानी मच्योरिटी पर आपको मिलने वाली lump sum amount, जिसमें अर्न किया हुआ बोनस भी शामिल है, आयकर से मुक्त है.
बाल जीवन बीमा योजना के फायदे
यदि मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी होल्डर यानी माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे के प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है.
यदि बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का भुगतान कर दिया जाता है. इसके अलावा बोनस एश्योर्ड भी दिया जाता है.
पांच साल तक रेग्युलर प्रीमियम भरने के बाद यह policy paid up policy बन जाती है.
इस स्कीम के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही, सालान तौर पर निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: