Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर के पोस्ट ऑफिस को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस के सहायक डाकपाल (assistant postmaster) ने लाखों का घोटाला कर दिया है। मामला सामने आने के बाद CBI ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें… Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर PCB के रूख पर भड़के वसीम अकरम, दे डाली ये नसीहत
सहायक डाकपाल ने किया घोटाला
मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के गोहलपुर के मोतीनाला उप डाकघर के सहायक डाकपाल (assistant postmaster) बलवान सिंह भलावी ने 65 लाख का स्कैम कर दिया है। बताया गया कि बलवान सिंह ने खाताधारकों से बचत खातों में रकम जमा करने के लिए राशि तो ली। इस दौरान पासबुक में पैसों की एंट्री भी की, लेकिन संबंधित लोगों के खाते में रकम जमा नहीं कराई।
यह भी पढ़ें… Bhopal: माता-पिता की कायराना हरकत, 40 हजार रुपये में बेच दी अपनी बेटी
इसके अलावा आरोपी सहायक डाकपाल ने खाताधारकों के खातों से फर्जी निकास पत्र की मदद से अलग-अलग तारीखों से रकम निकाल ली। बताया गया कि सितबंर 2022 से अप्रैल 2022 के बीच आरोपी ने 181 खाताधारकों के खातों से रकम निकाली। इस दौरान आरोपी सहायक डाकपाल ने खातों से 1 हजार से लेकर 2 लाख 86 हजार तक की रकम निकाली।
उधर फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद डाक अधीक्षक ने मामले की शिकायत सीबीआई से की। जिसके बाद CBI ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें…
Ujjain News: उज्जैन महाकाल दरबार के कोटि तीर्थ का पावन जल हुआ काला और बदबूदार