Image source: twitter @IndiaPostOffice
Post Office Rules Changed: भारतीय डाक ने पोस्ट ऑफिस (Post Office Savings Schemes) में खाताधारकों के लिए कई नियमों में बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत अब पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में पैसा निकालने की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। ऐसा करने से उम्मीद है कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम बैंकों से कॉम्पिटीशिन कर पाएंगे और लंबी अवधि में पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट बढ़ेंगे।
एक दिन में निकाल पाएंगे 20 हजार रुपये
ग्रामीण डाक सेवा की ब्रांच में अब अकाउंट होल्डर एक दिन में 20 हजार रुपये के करीब पैसे निकाल सकते हैं। पहले खाताधारक 5 हजार रुपये ही निकाल सकते थे। इसके साथ ही कोई भी ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) एक दिन में एक खाते में लगभग 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश जमा लेन-देन को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
500 रुपये मिनिमम बैलेंस जरुरी
अगर आपका पोस्ट ऑफिस में खाता है तो आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर 4 परसेंट सालाना ब्याज मिलता है, पोस्ट ऑफिस में खोले गए बचत खाते के लिए 500 रुपये मिनिमम बैलेंस जरूरी है। अगर आपके अकाउंट में 500 रुपये से कम रकम हुई तो खाते से रख-रखाव फीस के रूप में 100 रुपये काट लिए जाएंगे।
PPF, KVP, NSC के लिए नियम बदले
नए नियमों के मुताबिक बचत खाते के अलावा अब सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), मासिक आय योजना (MIS), किसान विकास पत्र (KVP), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजनाओं में जमा चेक के जरिए स्वीकार या विदड्रॉल फार्म के जरिए किया जाएगा।