/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/post-1.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र सर्किल के लिए कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 257 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर अधिकारीक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 27 नवंबर तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 257 पदों पर निकली है। जिसमें पोस्टमैन के 113 पद, पोस्टल असिस्टेंट के 93 पद, शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 9 पद वहीं एमटीएस के लिए 42 पद रखें गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और वेतन
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्ती की भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी। पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित हुए अभ्यार्थियों को 25,500 – 81,100 रुपए वेतन के रुप में दिया जाएगा। वहीं पोस्टमैन के लिए 27,000 – 69,000 रुपए वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी dopsportsrecruitment.in की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेश पढ़ सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें