Post office: पोस्ट ऑफिस ने इन नियमों में किया बदलाव, अब एक दिन में निकाल सकते हैं इतना कैश -

Post office: पोस्ट ऑफिस ने इन नियमों में किया बदलाव, अब एक दिन में निकाल सकते हैं इतना कैश

नई दिल्ली। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में खाता रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है,दरअसल पोस्ट ऑफिस ने अपने कुछ नियमों में बदलवा किया है। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद अब आप पोस्ट ऑफिस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस ने अपने कुछ और नियमों में भी बदलाव किए है तो आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।
अब निकाल सकते हैं इतना कैश
पोस्ट ऑफिस ने कैश से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है जिसके बाद अब खाताधारक एक दिन में 20,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कैश निकालने की लिमट 5 हजार रूपए थी जिसे अब बढ़ा कर 20 हजार कर दिया है। इसके अलावा अब कोई भी खाते में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा का कैश जमा नहीं किया जाएगा। न ही 50 हजार से ज्यादा का लेन देन किया जाएगा।
इन नियमों में भी हुआ बदलाव
पोस्ट ऑपिस ने पीपीफ, नागरिक बचत योजना (SCSS), मासिक आय योजना (MIS) नियमों में भी बदलाव किया है। जिसके बाद अगर आप भी इन योजनाओं में पैसे जमा करते हैं तो उसके लिए आपका पैसा चेक के जरिए या विदड्रॉल फॉर्म के जरिए ही स्वीकार किया जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password