Advertisment

POMIS: पोस्ट ऑफिस की इस योजना मे हर महीने कमाए 6000 रुपए, बस कर लें ये काम

Post Office Monthy Income Scheme: अगर आप बिना किसी जोखिम के हर महीने फिक्स इनकम पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की POMIS स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।

author-image
Shaurya Verma
post-office-pomis-yojana-fixed-monthly-income-without-risk hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • पोस्ट ऑफिस POMIS में निवेश पर हर महीने फिक्स इनकम।
  • 10 लाख जमा पर हर महीने लगभग 6,167 रुपये की आय।
  • सरकार संचालित योजना, पैसा और ब्याज पूरी तरह सुरक्षित।
Advertisment

Post Office Monthy Income Scheme:  आज के दौर में निवेश (Investment) के कई विकल्प हैं, लेकिन ज्यादातर मार्केट आधारित निवेशों में जोखिम (Risk) बना रहता है। ऐसे में अगर कोई योजना (Scheme) आपको बिना किसी रिस्क के हर महीने फिक्स इनकम (Fixed Monthly Income) दे, तो यह सभी निवेशकों के लिए खास अवसर साबित हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme – POMIS) सबसे सुरक्षित और लाभकारी विकल्प बनकर सामने आई है।

पोस्ट ऑफिस POMIS में निवेश कैसे करें?

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में एक बार पैसा जमा करते ही आपको हर महीने तय ब्याज (Monthly Interest) के रूप में पैसे मिलते हैं। इस स्कीम में मार्केट का कोई झंझट नहीं होता, यानी आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

अकाउंट खोलने के लिए आपको नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा और आधार कार्ड समेत जरूरी कागजात लेकर आवेदन करना होगा। अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये है और इसके बाद आप 1000 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं। आप सिंगल अकाउंट या जॉइंट अकाउंट (Joint Account) भी खोल सकते हैं, जिससे जमा राशि और आय दोनों बढ़ सकती हैं।

Advertisment

POMIS योजना में संभावित आय

मान लीजिए आप 10 लाख रुपये की राशि जॉइंट अकाउंट में जमा करते हैं, तो इस पर आपको हर महीने लगभग 6,167 रुपये की आय (Monthly Income from POMIS) होगी। इसका मतलब सालाना 74,004 रुपये की फिक्स इनकम आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में सीधे जमा होगी।

योजना की मेच्योरिटी और निकासी नियम

POMIS स्कीम की मेच्योरिटी (Maturity Period) 5 साल की होती है, जिसके बाद आप इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अगर आपको बीच में पैसे निकालने की जरूरत पड़ती है, तो यह भी संभव है। हालांकि, अकाउंट खोलने के एक साल के भीतर निकासी पर 2% और 3 साल के बाद निकासी पर 1% कटौती लागू होती है।

सुरक्षित और लाभकारी योजना

क्योंकि यह योजना सरकार द्वारा संचालित (Government Scheme) है, इसलिए आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। न केवल जमा राशि, बल्कि मिलने वाला ब्याज भी संरक्षित रहता है। यह योजना उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो बिना जोखिम के नियमित और निश्चित आय (Fixed Return) पाना चाहते हैं।

Advertisment

World Lung Day 2025: लंबे समय से कफ से है परेशान! जाने फेफड़ों में जमे बलगम को साफ करने के असरदार घरेलू नुस्खे

हर साल 25 सितंबर को (World Lung Day) मनाया जाता है। इस दिन का मकसद लोगों को फेफड़ों की सेहत (Lung Health) के प्रति जागरूक करना है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण और खराब खानपान के चलते फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

post office investment monthly income scheme safe investment Post Office Monthy Income Scheme: Post Office POMIS POMIS Scheme Fixed Monthly Income Guaranteed Income Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें