/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/laGjjx7z-nkjoj-82.webp)
Post Office Monthly Income Scheme: आजकल हर कोई चाहता है कि उसका निवेश सुरक्षित रहे और साथ ही उसे हर महीने कुछ निश्चित आमदनी भी हो। अगर आप भी सोच रहे हैं कि बिना किसी रिस्क के हर महीने तय रकम पाई जाए तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme - POMIS) आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?
[caption id="attachment_905561" align="alignnone" width="1051"]
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?[/caption]
यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जिन्हें हर महीने निश्चित रकम चाहिए होती है। इस योजना में आप एक बार निवेश करते हैं और उसके बाद आपको हर महीने ब्याज के रूप में इनकम मिलती रहती है। चूंकि यह योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
किसे मिलेगा फायदा?
- नौकरीपेशा लोग, जिन्हें रेगुलर इनकम चाहिए।
- रिटायर लोग, जो पेंशन जैसी अतिरिक्त आमदनी चाहते हैं।
- निवेशक, जो सुरक्षित और फिक्स्ड रिटर्न चाहते हैं।
कितना करना होगा निवेश?
अगर आप हर महीने 6000 रुपये की इनकम चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस स्कीम में लगभग 9.7 लाख रुपये जमा करने होंगे।
वर्तमान में इस स्कीम पर ब्याज दर लगभग 7.4% सालाना है। इस हिसाब से सालाना ब्याज करीब 72,000 रुपये बनता है, यानी हर महीने आपको तय तौर पर 6000 रुपये मिलते रहेंगे।
निवेश की शर्तें और अवधि
- यह खाता आप इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) और जॉइंट (संयुक्त) दोनों तरीकों से खोल सकते हैं।
- इंडिविजुअल खाते की निवेश सीमा अलग है, जबकि जॉइंट खाते में ज्यादा रकम जमा की जा सकती है।
- निवेश एक तय समय (मैच्योरिटी अवधि) तक के लिए किया जाता है। अवधि पूरी होने पर आपका जमा पैसा वापस मिल जाता है।
- चाहें तो आप फिर से उसी राशि को नई स्कीम में री-इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर मंथली इनकम स्कीम (MIS) खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक जैसी सामान्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। अगर आप हर महीने बिना किसी मेहनत के तय इनकम चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित भी रहे, तो पोस्ट ऑफिस की यह योजना आपके लिए एक सही और भरोसेमंद विकल्प है।
ये भी पढ़ें: Gen Z Desi Superfoods : नई जनरेशन के लिए परफेक्ट बन रहे भारतीय सुपरफूड्स, ये हैं लिस्ट में शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें