Advertisment

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं ये सेविंग स्कीम, मिलेगा इतना पैसा

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के लिए सरकार ने पिछले साल एक छोटी बचत योजना की शुरुआत की,हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं ये सेविंग स्कीम, मिलेगा इतना पैसा

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के लिए सरकार ने पिछले साल एक छोटी बचत योजना (savings plan) की शुरुआत की है। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं।

Advertisment

सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर (Self-reliance) बनाने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Savings Certificate) की शुरुआत की है।

18 वर्ष की आयु से कर सकते हैं निवेश

केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए सेविंग (Saving) को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) शुरू की थी।

इस स्कीम में कोई भी 18 वर्ष की आयु से ऊपर की कोई भी महिला निवेश कर सकती है।

Advertisment

इस स्कीम की खासियत है कि इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश (Investment) करना होता है और यह स्कीम 2 साल में मैच्योर (mature) हो जाती है।

यानी कि मैच्योरिटी के लिए महिला को ज्यादा इंतजार नहीं करना होता है।

कितना मिलता है ब्‍याज?

वर्तमान में इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत का ब्याज (Interest)  मिल रहा है। अगर आप भी इस Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) या बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह शुरुआत में पोस्ट ऑफिस स्कीम थी पर आप कई बैंक (Bnaks)  में इस स्कीम का फायदा मिल रहा है।

Advertisment

कैसे कर सकते हैं इस योजना के लिए अप्‍लाई

Mahila Samman Saving Certificate स्कीम में मिलने वाले ब्याज का कैलकुलेशन (Calculation) देखें तो इस योजना के तहत दो साल के निवेश पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और इसमें अगर कोई महिला निवेशक (Women investors) 2 लाख रुपये का निवेश करती है तो दो साल की अवधि में कुल रिटर्न 31,125 रुपये होगा।

इस योजना को पोस्‍ट ऑफिस या बैंकों के माध्‍यम से खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने के लिए आपको Aadhar Card, Pan Card, KYC और एक Cheque देना होगा।

स्कीम पर मिलता है टैक्स बेनिफिट

इस स्कीम पर टैक्स कटौती (tax deduction)  का लाभ नहीं मिलता है। बता दें कि निवेश राशि (investment amount)  पर इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) 1961 के 80 C (Income Tax Act 1961 Section 80C) के तहत टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का लाभ दिया जाता है।

Advertisment

इस स्कीम में निवेश पर मिल रहे ब्याज (Profit) पर टैक्स लगता है। यानी कि interest पर टीडीएस (TDS) कटता है।

कितना कर सकते हैं निवेश

इस योजना में minimum 1,000 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

अगर आप पहले से ही इस स्कीम का लाभ उठा रही है तो आप दूसरा अकाउंट (Account) भी open कर सकती हैं।

बता दें कि इन दोनों Account में कम से कम 3 महीने का गैप (Gap) होना चाहिए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें