Post Office Alert : 31 मार्च तक कर लें ये काम, नहीं तो लेने-देने हो जाएगा बंद

Post Office Alert : 31 मार्च तक कर लें ये काम, नहीं तो लेने-देने हो जाएगा बंद

Post Office Alert : देश में 31 मार्च से बहुत सारे नियम हर साल बदल जाते है। ऐसे में देश भर में जिन लोगों के खाते पोस्ट ऑफिस में है उनके लिए एक बड़ा अलर्ट आ रहा है। देश भर लाखों ऐसे उपभोक्ता है जिनके खाते पोस्ट ऑफिस में खास कर इनकी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है। जोकि डाकघर के माध्यम से ही बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल करते है। इन सभी खाता धारकों को अब मार्च 2023 से पहले खाताधारकों को अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना अनिवार्य होगा। अगर ग्राहक ऐसा नहीं कर पाए तो खाताधारक लेन देन नहीं कर पाएंगे।

अपने ग्राहकों को इस मुसीबत का सामना ना करना पड़े इसके लिए पोस्ट ऑफिस में 31 मार्च 2023 से पहले बैंक खातों से मोबाइल नंबर लिंक कराने का अभियान चलाया जा रहा है। अगर इन बचे हुए दिनों में ग्राहक मोबाइल नंबर लिंक नहीं करा पाए तो वो 1 अप्रैल से अपने खाते से लेने नहीं कर पाएंगे। मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बाद ई-बैंकिंग की सुविधा उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही मोबाइल नंबर लिंक होने से खाताधारक अपने हर वित्तीय लेन देन, ई-पासबुक, आईवीआरएस, एसएमएस आदि सुविधा का लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा।

मिलती है कई सुविधाएं

पोस्ट ऑफिस अपने ग्रहकों के लिए कई योजना चलाती है। जैसे कि रेकरिंग डिपॉजिट (RD), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट (SSA) सेविंग स्कीम दी जाती है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password