भोपाल। Mp New Cabinet: मध्य प्रदेश में आज सरकार की तस्वीर साफ हो गई है, 163 सीटें जीतकर बुहमत में आई बीजेपी ने मोहन यादव हो प्रदेश की कमान सौंप दी है। मोहन उज्जैन की दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं।
प्रदेश में बीस साल बाद फिर इतिहास दोहराया और दो डिप्टी सीएम बनाए गए। राजेंद्र शुक्ला और जगदीस देवड़ा को डिप्टी सीएम की जिम्मेंदारी सौंपी गई है।
इसी के साथ भिंड़ जिले की दिमनी सीट से विधायक और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष की कमान संभालेंगे।
इन्हे मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
1. भूपेंद्र सिंह – खुरई से विधायक – मौजूदा सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे, इससे पहले गृहमंत्री और परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
2. एंदलसिंह कंसाना- सुमावली से विधायक – मुरैना से एकमात्र प्रबल दावेदार, सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे
3. गोविंद राजपूत – सुरखी से विधायक – मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री रहे, सिंधिया के कट्टर समर्थक है।
4. प्रद्युम्न सिंह तोमर – ग्वालियर से विधायक – सिंधिया के कट्टर समर्थक, मौजूदा सरकार में भी मंत्री रहे।
5. हरीशकंर खटीक – जतारा से विधायक – पहले भी मंत्री रह चुके है, एससी वर्ग से आते हैं।
6. नागर सिंह चौहान- अलीराजपुर से विधायक – जनजाति वर्ग में अच्छी पकड़ है।
7. धर्मेंद्र लोधी – जबेरा से विधायक – जातिगत समीकरण साधने में मददगार हो सकते हैं।
8. मालिनी गौड़ – इंदौर-4 से विधायक – इंदौर की मेयर रह चुकी हैं, ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं।
9. दिव्यराज सिंह – सिरमौर से विधायक – दूसरी बार विधायक निवाचित हुए, युवा चेहरा हैं।
10. ब्रजेंद्र प्रताप सिंह – पन्ना से विधायक – शिवराज सरकार में खनिज मंत्री की कमान संभाल चुके हैं।
11. कृष्णा गौर – गोंविंदपुरा से विधायक – चेहरा ओबीसी के साथ तीन बार विधायक भी बन चुकी हैं।
12. राजेंद्र शुक्ला – रीवा से विधायक – डिप्टी सीएम की कमान संभाल चुके हैं, विंध्य में ब्राह्मणों का सबसे बड़ा चेहरा हैं।
13. राकेश सिंह – जबलपुर पश्चिम से विधायक – चार बार के सांसद, पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
14. मनीषा सिंह- जयसिंह नगर से विधायक – महिला नेत्री का बड़ा चहला, आदिवासी वोट बैंक
15. बिसाहूलाल सिंह – अनूपपुर से विधायक – सिंधिया के साथ बीजेपी में आए, आदिवासी चेहरा, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे।
16. संजय पाठक – विजयराघवगढ़ से विधायक –मंत्री रहे चुके हैं, युवा चेहरा
17. राजेंद्र पांडे – जावरा से विधायक- लगातार चार बार विधायक निवार्चित हुए।
18. संपतिया उइके – मंडला से विधायक – आदिवासी वोट बैंक, महिला कोटा
19. योगेश पंडाग्रे – आमला से विधायक – दो बार विधायक बन चुके हैं।
20. प्रभुराम चौधरी – सांची से विधायक – मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, सिंधिया के कट्टेर समर्थक
21. इंदर सिंह परमार- शुजालपुर से विधायक – मौदूदा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे
22. राजेश सोनकर – सोनकच्छ से विधायक – युवा चेहरा, दो बार के विधायक
23. अर्चना चिटनीस – बुरहानपुर से विधायक – RSS की पसंद, महिला कोटा, पहले भी मंत्री रह चुकी
24. आशीष शर्मा – खातेगांव से विधायक – युवा चेहरा, तीन बार के विधायक
25. विजय शाह – हरसूद से विधायक – आदिवासी चेहरा, मंत्री भी रह चुके
26. रमेश मेंदोला – इंदौर-2 से विधायक – कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक
27. उषा ठाकुर – महू से विधायक – संघ की पसंद, हिंदुत्व का चेहरा, मंत्री भी रह चुके
28. निर्मला भूरिया – पेटलावद से विधायक – महिला कोटा, आदिवासी चेहरा, पहले भी विधायक रही
29. तुलसी सिलावट – सांवेर से विधायक – सिंधिया के कट्टर समर्थक, मौजूद सरकार में मंत्री थे
30. चेतन कश्यप – रतलाम शहर से विधायक – संगठन की पसंद, लगातार विधायक बन रहे
31. जगदीश देवड़ा – मल्हारगढ़ से विधायक – शिवराज सरकार में वित्तमंत्री रहे, एसटी वर्ग का चेहरा
32. हरदीप डंग – सुवासरा से विधायक – सिंधिया सर्मथक, शिवराज सरकार में मंत्री थे
33. गोपाल भार्गव – रहली से विधायक – 9 बार के विधायक, मौजूदा सरकार में मंत्री रहे चुके हैं।
34. जयंत मलैया – दमोह से विधायक – वित्ता मंत्री भी रह चुके, बुंदेलखंण्ड के दिग्गज नेता
ऐसा था शिवराज का मंत्रीमंडल
शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल में 30 प्रतिशत क्षत्रिय, 25 प्रतिशत ओबीसी के साथ 4 ST वर्ग और 3 SC वर्ग के नेता मंत्री थे। शिवराज खुद ओबीसी वर्ग आत हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश
MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया
Ujjain Myth: उज्जैन में रात नहीं रुकता कोई CM, अब क्या करेंगे सीएम मोहन यादव? जानिए कारण
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?
Current Affairs Quiz in Hindi: 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी