Advertisment

Weather update todayदिल्ली समेत आज इन राज्यों में होगी तेज बारिश IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली के विभिन्न भागों में शनिवार तड़के हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। दिल्ली में 22 जनवरी तक 68 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 1995 के बाद से सर्वाधिक है।

author-image
Bansal news
Weather Updates today: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज भी होगी बारिश और बढ़ेगी ठंड

नई दिल्ली।  दिल्ली के विभिन्न भागों में शनिवार तड़के हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। दिल्ली में 22 जनवरी तक 68 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 1995 के बाद से सर्वाधिक है।

Advertisment

इन  राज्यों में होगी बारिश  

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी के बीच व्यापक वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी ने आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।

आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ''बेहद खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई क्योंकि सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 था। पड़ोसी शहरों में भी शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता ''बेहद खराब'' श्रेणी में रही। फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 350, गाजियाबाद का 313, गुड़गांव का 306 और नोएडा का 307 रहा। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

weather update Weather forecast weather news weather update today aaj ka mausam Today Weather weather weather today Weather Updates weather forecast today Weather Report Delhi Weather up weather latest weather update today weather report today weather update Weather in india weather forecast in india india today आज का मौसम Weather News Hindi all india weather report india weather updates possibility of rain in delhi and 6 other states today imd issues alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें