/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-07-at-11.55.15-AM.jpeg)
नई दिल्ली। कल यानी 8 फरवरी को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश होगी।
दिल्ली
दिल्ली में चमकती बिजली के साथ हुई बारिश की कई तस्वीरें सामने आई हैं। मौसम विभाग (IMD) ने आज बारिश होने का सटीक अनुमान लगाया था। मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हुई बारिश के साथ हल्की हवाओं ने भी ठंड को ठोड़ा बढ़ा दिया है।
यहां होगी बारिश
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छींटे संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी छिटपुट बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ओलावृष्टि की संभावना है। आज 9 और कल 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में छिटपुट बारिश का अनुमान लगाया गया है
यहां होगी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज बर्फबारी की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी छिटपुट बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें