Advertisment

Portable AC : बेहद सस्ते में खरीदें पोर्टेबल AC! मिनटों में कर देगा कमरे को ठंडा

Portable AC : बेहद सस्ते में खरीदें पोर्टेबल AC! मिनटों में कर देगा कमरे को ठंडा Portal AC is getting very cheap on Amazon amazon portable ac offer best deal vkj

author-image
deepak
Portable AC : बेहद सस्ते में खरीदें पोर्टेबल AC! मिनटों में कर देगा कमरे को ठंडा

Portable AC : होली के बाद से गर्मी तेजी से बढ़ती दिखाई देने लगी है। गर्मियों के इस मौसम में खुद को गर्मी से छुटकारा पाना चाहते है और गर्मी दूर करने के लिए कुछ ढूंढ रहे तो आपके लिए हम एक ऐसे एसी के बारे में बताने जा रहे है। जो बेहद सस्ते में और मिनटों में आपके कमरे को ठंडा कर देगा। इतना ही नहीं इस खास एसी से आपके घर की बिजली बिल पर भी कोई असर नहीं होगा।

Advertisment

इन दिनों पढ़ रही गर्मी से छुटकारा पाने के लिए आपके पास एक बेस्ट सोल्यूशन है। अमेजन गर्मी से राहत पाने के लिए बेहद ही सस्ते में यानी पंखे की कीमत में गजब का पोर्टेबल एसी (Portable AC ) लाया है। यह गजब का एसी आपके कमरे को मिनटों में ठंडा कर देगा। जी हां आपको यकिन नहीं हो रहा होगा लेकिर ये सच है अमेजन पर ऐसा एसी तेजी से खरीद जा रहा है। इस खास एसी की खासियत है कि यह मिनटों में आपके कमरे को मनाली जस ठंडा कर देगा, बल्कि आपके बिजली बिल पर भी कोई खास असर नहीं होगा। इस खास एसी (Portable AC ) को आप आसानी से यूएसबी केवल की मदद से चला सकते है। आप इस एसी को अपने बेड, डायनिंग रूम, टेबल पर रख सकते हैं।

पोर्टेबल एसी मात्र 419 रूपये में

इस खास एसी को आप अमेजन से महज 419 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पोर्टेवल एसी (Portable AC ) में ईजी-फिल वॉटर टैंक है जो 8 घंटे तक चल सकता है। इसमें आप ठंडा पानी भी भर सकते हैं और ये 3 फंक्शन के साथ आता है, जिसमें कूल, ह्यूमिडिफाइज और प्यूरिफाई शामिल है। इसमें बिल्ट-इन एलईडी लाइट दी गई है। इसमें यूटीलाइजिंग एवापोरेटिव तकनीक दी गई है जो गर्म हवा को ठंडी हवा में बदल देती है। बता दें कि अमेजन पर सस्ते दाम में पोर्टेबल एसी खरीद सकते हैं। अमेजन पर अभी फिलहाल समर अप्लाइएन्स फेस्ट चल रहा है। जिसके चलते पोर्टेबल एसी (Portable AC ) को डिस्काउंट में भी खरीद सकते है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें