Advertisment

भोपाल AIIMS को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा में लगा पोर्टेबल अस्पताल: अब आपदा में जनता के आएगा काम, जानें इसकी खासियत

Bhopal AIIMS Arogya Maitri Portable Hospital: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा में लगा हाईटेक पोर्टेबल ट्रामा सेंटर आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यबू भोपाल एम्स को मिला है। अब यह ट्रामा सेंटर आपदा जैसी स्थिति में आम जन तक पहुंचेगा।​

author-image
sanjay warude
Bhopal AIIMS Portable Hospital

Bhopal AIIMS Portable Hospital

Bhopal AIIMS Arogya Maitri Portable Hospital: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा में लगा हाईटेक पोर्टेबल ट्रामा सेंटर आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यबू भोपाल एम्स को मिला है। अब यह ट्रामा सेंटर आपदा जैसी स्थिति में आम जन तक पहुंचेगा।​

Advertisment

ट्रॉमा

इस प्रोजेक्ट के जरिए कुछ ही मिनटों में सैकड़ों मरीजों को इलाज मिल सकेगा। ऑन द स्पॉट ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। यह प्रोजेक्ट रक्षा मंत्रालय के आरोग्य मैत्री के तहत तैयार किया है। इसका पहली बार उपयोग अयोध्या में किया गया।

यहां काम आएगा ये अस्पताल

एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह के मुताबिक, यह पोर्टेबल अस्पताल उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिन दुर्गम स्थानों पर आपदा के समय ऑन द स्पॉट इलाज मिलना मुश्किल होता है। ऐसे दुर्गम पहाड़ी, ग्रामीण, सीमावर्ती जैसे इलाकों में लगाया जा सकेगा। जहां तुरंत मरीजों को इलाज मिलेगा।

रूस-यूक्रेन युद्ध में काम आया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन को यह यह पोर्टेबल अस्पताल गिफ्ट दिया था। जिसे यूक्रेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान जवानों समेत आमजन के लिए इस्तेमाल किया था। जिसे अब आम जनता के इस्तेमाल के लिए भोपाल एम्स को दिया है। अन्य यूनिट्स भारत के अन्य शहरों में भेजे गए हैं।

Advertisment

जानें इस सेंटर की खासियत

  • हाईटेक पोर्टेबल ट्रामा सेंटर अपने आप में एक अस्प्ताल है।
  • यह पूरा सेंटर पैराशूट से एयर ड्रॉप किया जा सकता है।
  • जिसका भोपाल एम्स में डेमो के तौर पर ट्रायल किया गया।
  • यह आपदा या युद्ध जैसी स्थिति में मरीजों तक पहुंचेगा।

यह खबर भी पढ़ें: MP Farmer: फसलों की सुरक्षा के लिए खेत में जाली लगाने पर किसानों को मिलेगा 50% अनुदान, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

20 मिनट में मिलेगा इलाज

  • 20 मिनट में 200 बेड का फंक्शनल अस्पताल बना सकेंगे।
  • 12 मिनट के अंदर एक ऑपरेशन थिएटर तैयार हो जाएगा।
  • इस सेंटर के जरिए मरीजों को ऑन द स्पॉट इलाज मिलेगा।
  • पूरा सेटअप जकाने पर 15 से 20 मिनट में तुरंत इलाज मिलेगा।
Advertisment

इन सुविधाओं से लैस सेंटर

  • यह आरोग्य मैत्री आपदा में दी जाने वाली जरूरी सुविधाओं से लैस है।
  • यह एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, मॉनिटरिंग डिवाइस से लैस हैं।
  • इनमें जीवनरक्षक दवाओं, जांच उपकरण और टेलीमेडिसिन भी है
  • बिजली और पानी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।
  • इससे 72 घंटों तक मरीजों को इलाज मिल सकेगा।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP में अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा, कैटेगरी आधारित प्रणाली को प्राथमिकता

Advertisment

MP Atithi Shiksha High Court Order 2025

MP Atithi Shiksha High Court Order 2025 Hindi News: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के चयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण 17 दिसंबर 2019 के सर्कुलर के अनुसार ही किया जाएगा, जिसमें कैटेगरी आधारित प्रणाली को प्राथमिकता दी गई थी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news pm narendra modi MP news #ayodhya ram mandir bhopal aiims AIIMS BHOPAL Portable Hospital Arogya Maitri Trauma Unit Ukraine gift DisasterReliefIndia RamMandirHealthUnit TraumaCenterIndia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें