Porsche: जर्मनी की लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पॉर्शे एजी को भरोसा है कि 2030 तक भारत में उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी करीब 80 प्रतिशत होगी।
‘पॉर्शे की उपस्थिति को मजबूत करना चाहती’
कंपनी अगले साल की शुरुआत में ऐसे तीन नए वाहन पेश करने की योजना बना रही है। पॉर्शे एजी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बिक्री एवं विपनण डेटलेव वॉन प्लैटन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कंपनी युवा (जेनजी) ग्राहकों, स्टार्टअप उद्यमियों और महिलाओं को टारगेट कर रही है क्योंकि वह भारत में ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है।
कंपनी अभी 88 लाख रुपये से 4.26 करोड़ रुपये के बीच की कई लक्जरी स्पोर्ट्स कार और एसयूवी बेचती है। हालांकि, पॉर्शे भारत में ब्रांड को स्थापित करने तथा मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने घोषणा की कि हम 2030 तक शुद्ध कार्बन तटस्थ होना चाहते हैं। 2025 तक हमारी 50 प्रतिशत कारें इलेक्ट्रिक होंगी और 2030 तक हमें उम्मीद है कि हमारी करीब 80 प्रतिशत कारें पूरी तरह से बिजलीचालित होंगी।’’
प्लैटन ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता उत्साहजनक है, जिससे कंपनी को इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा मिला है।
पोर्श भारत में ला सकता है एसयूवी केयेन (Cayenne SUV)
जर्मन लक्जरी कार निर्माता की योजनाओं से अवगत वरिष्ठ उद्योग अधिकारियों ने ईटी को बताया कि मांग में “अभूतपूर्व उछाल” के बीच पोर्श भारत में अपने प्रतिष्ठित मॉडल एसयूवी केयेन को लाने के अवसर तलाश रहा है।
सूत्रों ने कहा कि पोर्श एजी बोर्ड के सदस्य डेटलेव वॉन प्लैटन, बिक्री और विपणन के कार्यकारी बोर्ड और विदेशी और उभरते बाजारों के क्षेत्र के उपाध्यक्ष मैथियास बेकर, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए दिल्ली में हैं।
उनका मंगलवार को इन्वेस्ट इंडिया और नीति आयोग के अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है।
भारत में कंपनी की बिक्री 2022 में 64% बढ़कर 779 इकाई हो गई, जिसमें केयेन की हिस्सेदारी लगभग आधी थी।
ये भी पढ़ें:
MP Damoh News: बीएसपी विधायक रामबाई को कोर्ट ने सुनाई सजा, इस मामले में चल रहा था केस
Sachin Tendulkar Election Icon: अब मतदान के लिए जागरूक करेगें मास्टर ब्लास्टर, बने नेशनल आइकॉन
porsche, porsche car, Cayenne SUV, suv car, suv, ev, electric vehicle