Advertisment

Satish Shah Death: बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Satish Shah Death: शनिवार को सतीश शाह 74 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली, आ रही जानकारी के मुताबिक, सतीश शाह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।

author-image
anurag dubey
Digvijay Singh: जानलेवा कफ सिरप मामले में दिग्विजय का सरकार पर निशाना, डिप्टी सीएम का इस्तीफा मांगा

हाइलाइट्स 

  • बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का निधन
  • किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे सतीश साह
  • मुंबई में सतीश शाह ने ली आखिरी सांस
Advertisment

Satish Shah Death: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश शाह ने दुनिया से अलविदा कह दिया है। शनिवार को सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली, आ रही जानकारी के मुताबिक, सतीश शाह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया। मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने बंसल न्यूज से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL-SAtish-SHA.mp4

https://twitter.com/BansalNews_/status/1982037610899149299

IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित जानकारी देकर मीडिया को बताया कि सतीश साह का निधन किडनी फेलियर के चलते इस दुनिया को अलविदा कहा है उन्हें दादर शिवाजी पार्क के हिंदुजा अस्पताल के ज़ाया गया। वही उनका निधन हो गया। ये इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है। सतीश शाह ने अपने करियर की शुरूआत (साराभाई बनाम साराभाई, ये जो है जिंदगी जैसे शो और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जुड़वा, हीरो नंबर 1, हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो) आदि जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, सतीश शाह का निधन न केवल उद्योग के लिए बल्कि उनके विशाल प्रशंसक के लिए भी एक बड़ा झटका है।

Advertisment

जाने भी दो यारों से मिली पहचान

चार दशक से भी ज़्यादा लंबे करियर में, सतीश शाह फ़िल्मों और टेलीविज़न दोनों में अपनी यादगार भूमिकाओं के ज़रिए घर-घर में मशहूर हो गए। 1983 में आई व्यंग्य फ़िल्म 'जाने भी दो यारो' में अपने अभिनय के लिए उन्हें एक ख़ास पहचान मिली, जहाँ उन्होंने बेजोड़ कुशलता से कई किरदार निभाए।

उनकी फिल्मोग्राफी में 'हम साथ-साथ हैं', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'कभी हां कभी ना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'ओम शांति ओम' जैसी लोकप्रिय हिट फिल्में भी शामिल हैं, जो सभी शैलियों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती हैं। टेलीविजन पर, 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई का शाह का किरदार भारतीय टीवी इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित हास्य भूमिकाओं में से एक है। उन्होंने 1984 के लोकप्रिय सिटकॉम 'ये जो है जिंदगी' में भी अभिनय किया, जो अपने युग का एक निर्णायक शो बन गया।

Bigg Boss 19: सलमान खान ने फरहाना भट्ट की लगाई क्लास, बोले -लाइन क्रॉस मत करना!

Advertisment

बिग बॉस 19’ का ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड काफी ड्रामा और तीखी नसीहतों से भरपूर रहा। इस बार सलमान खान ने शो में कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, जिनमें सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं फरहाना भट्ट। दरअसल, फरहाना ने घर की दूसरी कंटेस्टेंट नीलम गिरी को “नाचने वाली” कह दिया था, जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया। अब सलमान खान ने इस कमेंट पर फरहाना को सख्त चेतावनी दी है “लाइन क्रॉस मत करना, फरहाना।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

veteran actor satish shah satish shah passes away at 74 satish shah death satish shah age how satish shah die सतीश शाह की डेथ कैसे हुई सतीश शाह की डेथ सतीश शाह कौन हैं सतीश शाह सतीश शाह किडनी फेलियर सतीश शाह अंतिम संस्कार सतीश शाह की उम्र सतीश शाह की फैमिली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें