/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gate-2022.jpg)
रीवा। जिले के एक छोटे से गांव लौरी गढ़ में निवास करने वाली एक मजदूर की बेटी रामकली कुशवाहा ने गेट 2022 की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
रामकली कुशवाहा रीवा के एक निजी कॉलेज से बी-टेक पास है और आगे एम-टेक करना चाहती है। गेट की परीक्षा पास करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके रामकली से बात की और उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आपकी सफलता पर पूरे प्रदेश को गर्व है। आप को पढ़ाई के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। कलेक्टर बिटिया और उसके परिवार की हर संभव सहायता करें।
इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि बेटी रामकली तुम आगे बढ़ो, तुम्हारी राह में आने वाली बाधाओं को तुम्हारा मामा दूर करेगा। ऐसे ही लक्षित होकर अपने सपनों को साकार करने के लिए कार्य करो; तुम्हारे खुशहाल और उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ हैं।
मुख्यमंत्री से बात कर गदगद रामकली ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें