Panna Heera: प्रदेश में पन्ना की जमीन कब किसको करोड़पति बना दे कोई नहीं जानता। कुछ दिन पहले किसान को यहां 1 करोड़ का हीरा मिला था। अब एक बार फिर मजदूर को 32 कैरेट का हीरा मिला है।गुरुवार को पन्ना के हीरा ऑफिस में एक मजदूर 32 कैरेट 80 सेंट का उज्जवल नायाब किस्म का हीरा जमा करने पहुंचा।
खदान में तीन पार्टनर
पन्ना के सरकोहा में एक खेत में खुदाई के दौरान तीन मजदूरों को हीरा मिला। खेत को 200 रुपए के पट्टे पर लिया था। तीनों पार्टनर 3 महीने से हीरा खोज रहे थे। गुरुवार को आखिरकार उनकी किस्मत चमकी। खेत के मालिक स्वामीदीन पाल ने बताया कि वह हीरा पाकर बहुत खुश है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे खुदाई के दौरान हीरा मिला है। अब ये हीरा मिलने के बाद वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा, घर बनाएगा.
पन्ना के हीरा ऑफिस में 16 हीरे जमा
पन्ना के हीरा ऑफिस में अभी 16 हीरे जमा किए गए हैं। जिनकी नीलामी होगी और ऑप्शन में बेचा जाएगा। 12% रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा पाने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। आज मिले 32 कैरेट वाले हीरे की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। पहले भी 2 कैरेट 72 सेंट का हीरा जमा हुआ है, जिसे नीलामी में रखा जाएगा। अब तक कुल 16 हीरे जमा हुए हैं, जिनका वजन 124 कैरेट 39 ग्राम है। कई मजदूरों को खुदाई के दौरान हीरा मिल चुका है, जिससे उनकी किस्मत बदली है।
हीरे की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़
पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि जेम क्वालिटी का यह दुर्लभ हीरा बाजार में अच्छी मांग में है। इसे आगामी नीलामी में बेचा जाएगा। अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये होने की संभावना है। पिछले 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से मिले हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है, जो नीलामी में आकर्षण का केंद्र होगा।
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या: 6 माह का बच्चा भी शामिल, टोनही के शक में मर्डर की आशंका
मुख्य बिंदु:
– जेम क्वालिटी का दुर्लभ हीरा
– बाजार में अच्छी मांग
– आगामी नीलामी में बेचा जाएगा
– अनुमानित कीमत 2 से 2.5 करोड़ रुपये
– पिछले 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से मिले हीरों में सबसे बड़ा हीरा
यह भी पढ़ें: CG News: शिक्षकों ने जनपद सीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा: दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, मीटिंग में इस बात पर बिफरे CEO