Advertisment

Poor Air Quality : राजधानी में तापमान गिरने से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में

Poor Air Quality : राजधानी में तापमान गिरने से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में Poor Air Quality: Air quality in poor category due to falling temperature in the capital

author-image
Bansal News
Poor Air Quality : राजधानी में तापमान गिरने से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।

Advertisment

एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी (252) में दर्ज किया गया। पड़ोसी फरीदाबाद में एक्यूआई (288), गाजियाबाद में (296), गुरुग्राम (273), नोएडा (236) और ग्रेटर नोएडा (237) में भी एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

rain IMD Delhi AIR Pollution Pollution Air Quality वायु गुणवत्ता safar AQI 'very poor' category एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें