Advertisment

PRO पूजा थापक का पति गिरफ्तार: पुलिस ने दिल्ली में दोस्त के यहां दबोचा, सास की तलाश जारी

Pooja Thapak Suicide: PRO पूजा थापक का पति गिरफ्तार: पुलिस ने दिल्ली में दोस्त के यहां दबोचा, सास की तलाश जारी

author-image
Preetam Manjhi
PRO पूजा थापक का पति गिरफ्तार: पुलिस ने दिल्ली में दोस्त के यहां दबोचा, सास की तलाश जारी

हाइलाइट्स

  • PRO पूजा थापक का पति गिरफ्तार
  • पुलिस ने दिल्ली में दोस्त के यहां दबोचा
  • सास की तलाश कर रही पुलिस
Advertisment

Pooja Thapak Suicide: जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर और पंचायत एवं ग्रामीण विकास की PRO पूजा थापक सुसाइड केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पूजा थापक के पति निखिल दुबे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि पुलिस ने शनिवार 3 अगस्त को निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। निखिल अपने एक दोस्त के यहां छुपा हुआ था।

ACP दीपक नायक के मुताबिक, आरोपी की लोकेशन को तकनीकी जांच के आधार पर ट्रेस किया। गिरफ्तार कर रविवार 4 अगस्त को टीम उसे भोपाल ले आई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1820410091700355560

पूजा थापक की सास की तलाश जारी

पुलिस ने जब निखिल से पूछताछ की तो बताया कि पत्नी की मौत की पुष्टि होने के बाद मैं भोपाल छोड़ चुका था। मुझे ये आभास हो चुका था कि पूजा के मायके वाले मेरे खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।

फरारी के दौरान मैं दिल्ली की अलग-अलग होटलों में रहा। इसके बाद कुछ दिनों से अपने दोस्त के यहां रह रहा था। ACP के मुताबिक, निखिल की मां आशा की तलाश में पुलिस अभी जुटी हुई है।

2022 में हुई थी पूजा और निखिल की शादी

ग्वालियर की रहने वाली पूजा थापक की शादी साल 2022 में भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले निखल दुबे के साथ हुई थी। बता दें कि निखिल अरेरा हिल्स स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक संचालक है। दोनों का 1 साल का बेटा भी है।

Advertisment

फांसी लगाने से पहले मां को किया था कॉल

पूजा थापक ने फांसी लगाने से पहले अपनी मां को फोन लगाकर कहा था कि घर में फिर से लड़ाई-झगड़े होने लगे हैं, अब मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा।  मैं मर रही हूं। फोन कट होते ही पूजा की मां घबरा गईं और उन्होंने दामाद निखिल दुबे को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। निखिल जब बेडरूम में पहुंचा तो दरवाजा अंदर से लॉक था।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मैं ED की कार्रवाई: नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले मामले में इन 12 जगह की छापेमारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें