/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Pooja-Thapak-Suicide.webp)
हाइलाइट्स
PRO पूजा थापक का पति गिरफ्तार
पुलिस ने दिल्ली में दोस्त के यहां दबोचा
सास की तलाश कर रही पुलिस
Pooja Thapak Suicide: जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर और पंचायत एवं ग्रामीण विकास की PRO पूजा थापक सुसाइड केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पूजा थापक के पति निखिल दुबे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि पुलिस ने शनिवार 3 अगस्त को निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। निखिल अपने एक दोस्त के यहां छुपा हुआ था।
ACP दीपक नायक के मुताबिक, आरोपी की लोकेशन को तकनीकी जांच के आधार पर ट्रेस किया। गिरफ्तार कर रविवार 4 अगस्त को टीम उसे भोपाल ले आई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1820410091700355560
पूजा थापक की सास की तलाश जारी
पुलिस ने जब निखिल से पूछताछ की तो बताया कि पत्नी की मौत की पुष्टि होने के बाद मैं भोपाल छोड़ चुका था। मुझे ये आभास हो चुका था कि पूजा के मायके वाले मेरे खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।
फरारी के दौरान मैं दिल्ली की अलग-अलग होटलों में रहा। इसके बाद कुछ दिनों से अपने दोस्त के यहां रह रहा था। ACP के मुताबिक, निखिल की मां आशा की तलाश में पुलिस अभी जुटी हुई है।
2022 में हुई थी पूजा और निखिल की शादी
ग्वालियर की रहने वाली पूजा थापक की शादी साल 2022 में भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले निखल दुबे के साथ हुई थी। बता दें कि निखिल अरेरा हिल्स स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक संचालक है। दोनों का 1 साल का बेटा भी है।
फांसी लगाने से पहले मां को किया था कॉल
पूजा थापक ने फांसी लगाने से पहले अपनी मां को फोन लगाकर कहा था कि घर में फिर से लड़ाई-झगड़े होने लगे हैं, अब मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा। मैं मर रही हूं। फोन कट होते ही पूजा की मां घबरा गईं और उन्होंने दामाद निखिल दुबे को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। निखिल जब बेडरूम में पहुंचा तो दरवाजा अंदर से लॉक था।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मैं ED की कार्रवाई: नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले मामले में इन 12 जगह की छापेमारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें