/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pooja-thapak-pic.webp)
Pooja Thapak Suicide Case: मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर और ग्रामीण विकास विभाग की पीआरओ पूजा थापक सुासाइड केस में दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक दिन पहले पूजा थापक के सुसर ने उनके (पूजा) के पहले से शादीशुदा होने के गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा के दबाव में कार्रवाई करने की बात कही थी।
[caption id="attachment_699742" align="alignnone" width="919"]
पूजा थापक की सास आशा दुबे और ससुर एमएल दुबे। फाइल फोटो[/caption]
अब पूजा थापक के भाई प्रखर ने दावा किया है कि जीजा निखिल दुबे ने उनकी कॉलेज की दोस्त के दिल्ली स्थित फ्लैट पर ही फरारी काटी थी। सुसाइड के चार महीने बाद एक बार मामला फिर सुर्खियों में है।
यहां बता दें, पूजा के सुसाइड (Pooja Thapak Suicide Case) के बाद उनके पति निखिल दुबे कई दिनों तक फरार रहे थे। वहीं टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा, पूजा थापके के जीजी हैं। वहीं पूजा के भाई प्रखर ने सुसर एमएल दुबे के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
क्या पूजा थापक शादीशुदा थीं ?
[caption id="attachment_699756" align="alignnone" width="900"]
इस सर्टीफिकेट के आधार पर एमएल दुबे ने पूजा थापक के शादीशुदा होने की बात कही।[/caption]
सुसाइड कर चुकीं पीआरओ पूजा थापक क्या शादीशुदा थीं? इसे लेकर अब केस में नया मोड आया है। सामने आया आर्य समाज संचार नगर इंदौर का सर्टीफिकेट बता रहा है कि पूजा की पहली शादी 11 अप्रैल 2019 को जयेश प्रताप सिंह परमार (इंदौर) से हुई थी। यानी निखिल दुबे से हुई शादी के तीन साल पहले। इस सर्टीफिकेट की कितनी वास्तविकता है, यह जांच का विषय है। इस सर्टीफिकेट में जयेश और पूजा की फोटो के साथ उनके साइन भी हैं। इसके अलावा सभी जरूरी जानकारी सर्टीफिकेट में दर्ज है।
जानें, पूजा के भाई प्रखर ने क्या दावा किया ?
बहुचर्चित पूजा थापक सुसाइड केस (Pooja Thapak Suicide Case) में अब उनका भाई प्रखर थापक सामने आ गया है। उन्होंने कहा- 'जीजा निखिल दुबे की उनके कॉलेज की एक लड़की से दोस्ती थी। बहन के सुसाइड के बाद निखिल ने फरारी दिल्ली में रहने वाली इसी फ्रेंड के साथ उसके फ्लैट में काटी थी।' अब इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। प्रखर भी खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं। पूजा के भाई का यह बयान सुसर एमएल दुबे के आरोप के बाद आया है। जिसमें ससुर ने पूजा के पहले से शादीशुदा होने और इस बात को छिपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा- 'पूजा ने बेटे को शादी के पहले और बाद में भी इस बारे में नहीं बताया।
ससुर ने कहा- यह सब टीकमगढ़ कलेक्टर के दबाव में हो रहा
ससुर दुबे ने आगे कहा कि बेटे को पूजा की पहली शादी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मिल गए थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। पूजा ने आत्मग्लानि में सुसाइड (Pooja Thapak Suicide Case) किया है। उन्होंने कहा, मेरे बेटे और पत्नी को इस मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह सब पूजा के जीजा और टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा के दबाव में किया जा रहा है।'
पूजा थापक ने चार महीने पहले किया था सुसाइड
पूजा थापक ने 9 जुलाई को घर में फांसी लगाकर सुसाइड (Pooja Thapak Suicide Case) कर लिया था। इसके बाद पूजा के पिता ने बच्चे की कस्टडी मांगी थी। कोर्ट ने तीन दिन पहले बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को देने के आदेश किए थे। इसके बाद भी दादा-दादी बच्चे को नहीं दे रहे थे। नाना ने एसडीएम को आवेदन दिया। बाद में एसडीएम आदित्य जैन ने 16 नवंबर को गोविंदपुरा पुलिस की मदद से बच्चे को कस्टडी में लेकर उसे नाना-नानी के सुपुर्द कर दिया है।
[caption id="attachment_699749" align="alignnone" width="916"]
पीआरओ पूजा थापक और निखिल दुबे की शादी 2022 में हुई थी। उसी वक्त की तस्वीर।[/caption]
भाई ने कहा- सास की जमानत के लिए बनवाए फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट
पूजा के भाई प्रखर ने दावा किया कि पूजा की सास आशा दुबे को जमानत दिलाने के लिए उसका फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट तैयार किया गया है। आशा और निखिल ने पूजा का जीना मुश्किल कर रखा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी। यहां तक की भांजे के जन्म के 10वें दिन ही निखिल ने बहन पूजा की पिटाई की थी।
इसकी शिकायत मेरे पिता (जगत नारायण थापक) ने कॉल कर पूजा के ससुर एमएल दुबे से की थी। इसमें उन्होंने निखिल की गलती भी मानी थी। निखिल और उसकी मां दहेज में महंगा प्लाट दिलाने के नाम पर बहन को प्रताड़ित करते थे। पूजा ने वॉट्सऐप पर चेट के दौरान कई बार इस बात का जिक्र किया है।
पूजा के ससुर ने लगाए धमकाने के आरोप
पूजा थापक के ससुर एमएल दुबे ने कहा, 'बहू के भाई और रिश्तेदार लगातार हमें परेशान कर रहे हैं। आए दिन घर पर धमक पड़ते हैं। उनके साथ बदमाश और पुलिस की वर्दी पहने हुए लोग भी रहते हैं। वे धमकाकर बदसलूकी करते हैं। हम मानसिक रूप से बहुत परेशान हो चुके हैं। पूरा घटनाक्रम हमारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद है। न्याय की आस में हमने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की है क्योंकि पुलिस पहले से ही हमारी नहीं सुन रही।
उन्होंने कहा कि बहू पूजा के खुदकुशी केस (Pooja Thapak Suicide Case) में बेटा जेल में है। लेकिन हमारी शिकायत पर धमकाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनके खिलाफ एफआईआर होना चाहिए। पुलिस हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करे।
नोटिस तामील कराने पुलिस के साथ पहुंचे थे
ससुर एमएल दुबे के आरोपों पर प्रखर ने कहा, 'गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर भांजे की कस्टडी के लिए नोटिस तामील कराने पुलिस के साथ एमएल दुबे के घर के गए थे। उनसे पुलिस ने कई बार कहा नोटिस लें, लेकिन घर से कोई बाहर नहीं आया। हमने किसी के साथ कोई बदसलूकी नहीं की। सारा काम कानून के दायरे में रहकर किया है। एमएल दुबे के आरोप बेबुनियाद हैं।
पूजा के पिता बोले- विवाद पर बेटे-पत्नी को रोकते नहीं थे ससुर
पूजा के पिता जीएन थापक ने मामले में पूजा के ससुर की भूमिका को संदिग्ध बताया था। कहा था कि पूजा से विवाद करने पर वे अपने बेटे निखिल और पत्नी आशा को रोकते नहीं थे। बेटी के सुसाइड के बाद से ही ससुर भी अंडरग्राउंड हो गए थे।
पूजा का बेटा इस दौरान उन्हीं के साथ रहा था जबकि जन्म के बाद एक साल तक वह हमारे पास रहा था। बेटी का ट्रांसफर इंदौर हुआ, तब उसे साथ ले गई थी। भोपाल आई तो बच्चे को ससुराल ले आई। हमें नहीं पता था कि बेटी के साथ इतना अत्याचार हो रहा है। उसकी मौत के बाद उसकी आखिरी निशानी बच्चा ही है। हम उसे जान से ज्यादा चाहते हैं। मेरे बेटे प्रखर से बच्चे का बेहद लगाव है।
दो साल पहले हुई थी निखिल-पूजा की शादी
ग्वालियर निवासी पूजा थापक की शादी साल 2022 में भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी। निखिल अरेरा हिल्स स्थित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। दोनों का एक साल का बेटा है।
ये भी पढ़ें: इंटीग्रेटेड होकर महानगर बनेंगे MP के ये शहर, CM Mohan ने कर दिया बड़ा ऐलान
बच्चे को कस्टडी में लिया और SDM को सुपुर्द किया
एसीपी दीपक नायक ने बताया कि जुवेनाइल कोर्ट ने तीन दिन पहले बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को सौंपने के आदेश दिए थे। दादा-दादी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे थे। बच्चे की कस्टडी दिलाने एसडीएम के साथ पुलिस बच्चे के दादा एमएल दुबे के साकेत नगर स्थित निवास पर पहुंची थी। वहां से बच्चे को कस्टडी में लिया और एसडीएम के सुपुर्द किया गया।
ये भी पढ़ें: छतरपुर के बिजावर में बीच बाजार गैस सिलेंडर में ब्लास्ट: 38 लोग झुलसे, घायलों में बच्चे-महिलाएं भी शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें