Advertisment

Pooja Pal Vs Akhilesh Yadav: सपा से निष्कासन पर विधायक पूजा पाल का तीखा हमला, अखिलेश को जवाब, कहा- सीट नहीं इंसाफ़ जरूरी

Pooja Pal Vs Akhilesh Yadav: पूजा पाल ने अपने निष्कासन को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ा और आरोप लगाया कि एक कुख्यात माफिया, जिसने उनका परिवार उजाड़ दिया, उसी के खिलाफ आवाज उठाने की सजा उन्हें दी गई है।

author-image
anurag dubey
Pooja Pal Vs Akhilesh Yadav: सपा से निष्कासन पर विधायक पूजा पाल का तीखा हमला, अखिलेश को जवाब, कहा- सीट नहीं इंसाफ़ जरूरी

हाइलाइट्स 

  • सपा से निष्कासन के बाद शुरू हुआ वार-पलटवार
  • अखिलेश को जवाब, कहा- सीट नहीं इंसाफ़ जरूरी
  • "सीट की नहीं, इंसाफ की खुशी है"- पूजा पाल
Advertisment

Pooja Pal Vs Akhilesh Yadav:  विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से निष्कासन के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के तंज पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें चुनावी सीट की नहीं, बल्कि अपने पति के हत्यारों को सजा मिलने की खुशी है।

सपा से निष्कासन के बाद शुरू हुआ वार-पलटवार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) के निष्कासन के बाद बयानबाजी तेज हो गई है। चायल (Chail) सीट से सपा विधायक रही पूजा पाल को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसते हुए कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party - BJP) से टिकट पक्का करवा लें।

यह भी पढ़ें: GDA Sun City Township: गाजियाबाद में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, 2420.11 एकड़ पर बसेगी GDA की सन सिटी टाउनशिप

Advertisment

"सीट की नहीं, इंसाफ की खुशी है"

अखिलेश यादव के इस बयान पर पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "मुझे चुनावी सीट की चिंता नहीं, बल्कि इस बात की खुशी है कि मेरे पति के हत्यारों का टिकट अब जहन्नुम के लिए कट चुका है।"

publive-image

वोट बैंक के लिए सजा का आरोप

पूजा पाल ने अपने निष्कासन को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ा और आरोप लगाया कि एक कुख्यात माफिया, जिसने उनका परिवार उजाड़ दिया, उसी के खिलाफ आवाज उठाने की सजा उन्हें दी गई है। उन्होंने कहा, "जब मैं पहले नहीं झुकी, तो अब क्यों चुप रहूं।"

माफिया के खिलाफ एक शब्द क्यों नहीं?

पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जितनी ऊर्जा वे उनके खिलाफ बयान देने में लगा रहे हैं, उतनी ही एक बार माफिया अपराधियों के खिलाफ भी लगाते। उन्होंने खुद को पीडीए (PDA) समाज की पीड़ित बेटी बताते हुए सवाल किया कि उनके साथ हुए अन्याय पर पीडीए हितैषी नेताओं को पीड़ा क्यों नहीं होती।

Advertisment

संघर्ष का रास्ता जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनके शब्द उनकी वर्षों पुरानी भावनाओं का प्रतिबिंब थे। अगर न्याय मिलने पर वे चुप रहतीं, तो यह उनके संघर्ष के साथ अन्याय होता। "मैंने जीवन भर संघर्ष पथ पर चलना सीखा है और डरकर पीछे नहीं हटूंगी।"

Nainital Zila Panchayat Election:INC के 5 सदस्यों का हुआ अपहरण, नैनीताल जिला पंचायत चुनाव नतीजे सील,18 Aug को आएगा नतीजा

Nainital Zila Panchayat Election cancelled high court order find missing members hindi news zxc

Nainital Zila Panchayat Election: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव (Nainital Zila Panchayat Chunav) में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद स्थिति और पेचीदा हो गई है। कांग्रेस समर्थित सदस्यों के कथित अपहरण (Karyakarta Apaharan) के आरोपों और हाई कोर्ट (High Court) के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक चली मतगणना (Matganna) प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन परिणाम (Result) को घोषित न करते हुए सील कर दिया गया। अब यह मामला 18 अगस्त को हाई कोर्ट में सुना जाएगा और आगे की कार्रवाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार होगी। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Advertisment
पूजा पाल (Pooja Pal) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश राजनीति (Uttar Pradesh Politics) पीडीए (PDA) माफिया (Mafia) चायल विधानसभा (Chail Vidhan Sabha)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें