/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEETESH-PSD-96.jpg)
Ponniyin Selvan I: जल्द ही दर्शकों के लिए एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है जिसका नाम 'पोन्नियिन सेलवन: एक' (Ponniyin Selvan I) है। मणिरत्न (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी फिल्म के टिकटों को लेकर मांग सामने आ रही है कि, ये 500 करोड़ की फिल्म दर्शकों के लिए 100 रूपए में देखी जा सकेगी।
निर्देशक मणिरत्नम ने की मांग
आपको बताते चलें कि, बीते दिन मुंबई में मल्टीप्लेक्स चेन से बात करने पहुंचे और उन्होंने ये मांग की कि वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म की टिकट की कीमत केवल 100 रुपये हो. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि प्लेक्स के मालिक उनके सुझाव पर सहमत हुए या नहीं। कारण बताया जा रहा है कि, इतनी सारी धमाकेदार फिल्मों के आने के बाद भी दर्शको का रूझान नहीं बढ़ा।अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, रणबीर कपूर की शमशेरा, रणवीर की जयेशभाई जोरदार और कंगना रनौक की धाकड़ जैसी फिल्में फ्लॉप हो गई है।
जानें कैसी है फिल्म
'पीएस-1' मेगा बजट फिल्म है जो दो भागों में तैयार की जाएगी. इसका पहला भाग पीएस-1 (PS 1) 30 सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. पोन्नियिन सेलवन की ये किताब पांच भागों में है, इसे 1955 में रिलीज किया गया था. बता दें कि ये तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक मानी गई है. 'पीएस-1' का संगीत ए आर रहमान (AR Rehman) ने दिए हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो तकरीबन 500 करोड़ रुपये में इसे तैयार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें