/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-3-32.jpg)
Ponniyin Selvan 2: साउथ इंडस्ट्री जहां पर बाहुबली जैसी दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती है वही पर मणिरत्नम (Mani Ratnam) के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: 1' (Ponniyin Selvan 1) के शानदार सफलता और रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है, जो 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, इस फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: 2' के 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है जहां पर रिलीज की तारीख के बारे में एक आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. 'पोन्नियिन सेलवन' के पहले भाग ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और अभी भी दुनियाभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में ये फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच रही है। बताया जा रहा है कि, पोन्नियन के दूसरे पार्ट को लेकर काम चल रहा है तो वहीं पर इसके जल्द ही दर्शकों के सामने आने की संभावना भी जारी की जा रही है।
उपन्यास पर आधारित फिल्म
आपको बताते चलें कि, पोन्नियिन सेलवन कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित इसी नाम के लोकप्रिय तमिल साहित्यिक उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा, कार्थी और जयम रवि जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए। इस फिल्म का जलवा काफी दमदार रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें