Pomegranate Face Pack: अनार सेहत का खजाना है। इसमें विटामिन-बी, विटामिन-सी, पोटैशियम,मैग्नीशियम, फास्फोरस, सेलेनियम, जिंक, आयरन आदि पाए जाते हैं। ये हमारे दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है।
एंटीऑक्सीडेंट और इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने की वजह से चेहरे पर इसे लगाने से रिवाईटलाइजिंग इफेक्ट्स आएगा जिससे आप जवां नजर आएंगी। अगर आप अपनी त्वचा में नेचुरल निखार चाहती हैं, तो इससे बने फेस मास्क को जरूर लगाएं।
पपीता और अनार
अनार तो अनेक गुणों से भरा होता ही है, ऐसे में पपैन एंजाइम युक्त पपीते का साथ मिल जाए, तो आपका चेहरा गलो करने के साथ साथ दाग-धब्बों से भी मुक्त हो जाएगा और आप खिली-खिली नजर आएंगी।
इसके लिए दो चम्मच अनार का पेस्ट एयर एक चम्मच पपीते का पेस्ट मिलाकर चेहरे पर आधे घन्टे के लिए रखें और फिर इसे नॉर्मल पानी से धो लें।ज्यादा निखार की अगर जरूरत है, तो ऐसा एक हफ्ते में दो बार कीजिए।चेहरे की डलनेस, झाइयां,दाग-धब्बे सब दूर हो जाएंगे।
मुल्तानी मिट्टी और अनार
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए बेहतर क्लिंजर का काम करती है, इसलिए अनार के रस में मिट्टी को भिगोएं और 1 घंटे बाद मिट्टी के फूलने पर इसमें फिर से थोड़ा सा अनार का रस मिलाकर स्मूद फेस पैक तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। चेहरा सूखने के बाद नॉर्मल पानी से इसे धो लें।
एलोवेरा जेल, कॉफी और अनार
एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच कॉफी पाउडर, दो बड़े चम्मच अनार का रस और आधा चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें। आपको इसके बेहतरीन परिणाम मिलेंगे।
एवोकाडो और अनार
एवोकाडो को मैश करके इसमें अनार का पेस्ट अच्छे से मिलाए और इसे अपने चेहरे पर 25 से 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से इसे धो लें।
यह भी पढ़ें
MP Election 2023: आज MP में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, इन तीन जिलों में करेंगे जनसभा
CG Election 2023: पीएम मोदी ने किसे दी है, इस पार्टी की विदाई की जिम्मेदारी!
Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी
Pomegranate Face Pack, Face Pack, अनार फेस, फेस पैक, ज्यादा निखार, पपीता और अनार , मुल्तानी मिट्टी और अनार , एलोवेरा जेल, कॉफी और अनार , एवोकाडो और अनार