Advertisment

MP News: बीना में खुलेगा पॉलिटेक्निक, भविष्य में बीना जिला बनेगा, मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, बुंदेलखंड के लिए की और भी कई घोषणाएं

MP News: बीना में पॉलिटेक्निक खुलेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में ऐलान किया। जिला भी बनाएंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Polytechnic college will open in Bina CM Mohan yadav many announcements MP News

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीना के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। बीना में पॉलिटेक्निक खोला जाएगा। इसमें सारे कोर्स चलाए जाएंगे। सागर के बच्चों को फायदा मिलेगा। सीएम मोहन ने कहा कि सागर अब किसी हालत में इंदौर-भोपाल से पीछे नहीं रहेगा। सागर में कोई कमी नहीं है। आवागमन भी बेहतर है। मध्यप्रदेश में एयर कार्गो आने वाला है।

Advertisment

भविष्य में बीना जिला बनेगा

सीएम मोहन यादव ने कहा प्रदेश में नए जिले और नए संभाग बनाने के लिए आयोग बनाया जा चुका है। इनके सुझावों के अनुसार भविष्य में नए जिले बनाए जाएंगे। बीना में उसमें शामिल रहेगा।

सीएम बोले-जमीन मत बेचना

सीएम मोहन ने बीना और बुंदेलखंड के किसानों से कहा कि कोई भी किसान अपनी जमीन मत बेचना। भविष्य में हम पंजाब-हरियाणा को पीछे छोड़ने वाले हैं। हम रोजगार देने वाले हैं। विकास का कारवां अब हमारी धरती से गुजरने वाला है। आप जमीन मत बेचना, जमीन बचाकर रखना।

दूध खरीदने पर बोनस देगी सरकार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीना में गौशाला खोली जाएंगी। गौमाता को लावारिस नहीं घूमने देंगे। आपके खेतों में गाय नहीं घुसेगी। गायों की देखरेख सरकार करेगी। हम घर-घर दूध का उत्पादन बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जिसके पास 10 गाय से ज्यादा गाय होंगी उन्हें सरकार से अनुदान मिलेगा। दूध खरीदने पर सरकार बोनस देगी।

Advertisment

बुंदेलखंड में नए रेल मार्ग बनाए जाएंगे

सीएम मोहन ने कहा कि अगर बुंदेलखंड में कहीं रेल मार्ग की गुंजाइश है तो मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। दिल्ली आपके लिए तैयार खड़ी है ताकि नए रेल मार्ग बनें और विकास के दरवाजे खुलें। औद्योगिकरण के लिए सरकार ने संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने हर संभाग में नए-नए उद्योग लगाने का संकल्प लिया है। सागर में देश-प्रदेश के उद्योगपति सागर आने वाले हैं। लाखों-करोड़ों के विकास कार्य करने का संकल्प दिलाया जाएगा।

'गरीबों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा'

मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि गरीबों की जान बचाने के लिए सरकार एयर एंबुलेंस लाई है। गरीब आदमी को मुफ्त में हेलिकॉप्टर से ले जाया जाएगा और भर्ती कराया जाएगा। सीएम मोहन ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हर अस्पताल में शव वाहन सरकार चलाएगी।

लाड़ली बहना योजना की राशि पर क्या बोले सीएम

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 पर नहीं रुकेगी। ये गाड़ी और बढ़ेगी। जो बहनें कामकाज करते हुए अपनी पहचान बनाएंगी उनके लिए योजना बना रहे हैं। भविष्य में उनको 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार रुपए महीना भी देना पड़े तो हमारी सरकार देगी। हमारे विरोधी कहते हैं कि लाड़ली बहना बंद हो जाएगी, लेकिन वे कहते रहेंगे और हम पैसे देते रहेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: खत्म हुआ लाड़ली बहनों का इंतजार: खाते में आ गई 16वीं किस्त की राशि, जल्दी चेक करें कितने आए रुपए

बुंदेलखंड में बनेगा आईटी पार्क

मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि युवाओं के लिए फैक्टरियों में रोजगार मिलेगा। बुंदेलखंड आईटी पार्क भी बनाया जाएगा। आईटी वाले युवाओं को आईटी पार्क में रोजगार मिलेगा। बीना में एक और नया आईटीआई कॉलेज खुलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: अपना सोशल मीडिया मार्केटिंग करियर शुरू करने के लिए जरूरी टिप्स

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार की बुंदेलखंड को सौगात

161 करोड़ 24 लाख के 11 अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण

करोड़ों की लागत से अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन

रहली में 37 किलोमीटर की सड़क का लोकार्पण

अलग-अलग गांवों में नलजल योजना से पानी पहुंचना शुरू

बीना में 3 नई सड़कों का लोकार्पण

सागर में 1 करोड़ की लागत से बंडा और रहली में पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण

बीना में 30 करोड़ की लागत से 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण होगा

बीना में नगर पालिका भवन नया बनेगा

खिमलासा तहसील बनेगी

ग्राम पंचायत मंडी बमोरा को नगर परिषद बनाया जाएगा

बीना में नया जनपद पंचायत और आवासीय भवन बनेगा

बीना के विकास कार्यों के लिए नगर पालिका को 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे

बीना में इनडोर-आउटडोर स्टेडियम बनाए जाएगा

बीना के चारों तरफ बायपास बनाया जाएगा

MP news मध्यप्रदेश की खबरें bina CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव CM Mohan announcement in Bina Ladli Brahmin program in Bina बीना बीना में खुलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज बीना में सीएम मोहन की घोषणा बीना में लाड़ली बहना कार्यक्रम Polytechnic in Bina
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें