Advertisment

Kolkata rape murder case: इन 7 लोगों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, पूर्व प्रिंसिपल की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने किया केस

Kolkata rape murder case: इन 7 लोगों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, पूर्व प्रिंसिपल की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने दर्ज किया केस

author-image
BP Shrivastava
Kolkata rape murder case

Kolkata rape murder case: कोलकाता रेप मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई (CBI) जांच के लिए हर संभव तरीके आजमा रही है। मुख्य आरोपी से लेकर पूर्व प्रिंसिपल तक दर्जनों घंटों की पूछताछ के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट की अब बारी है। आज सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। दिल्ली से खास तौर पर सीएफएसल (CFSL) की टीम कोलकाता गई और पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। जिन लोगों का टेस्ट किया गया, उनमें मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, उस रात नाइट ड्यूटी पर मौजूद चार जूनियर डॉक्टर और एक वॉलन्टियर का नाम शामिल है।

Advertisment

पूर्व प्रिंसिपल घोष से 100 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ

मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में ही किया गया, जहां वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में (Kolkata rape murder case) है। बाकी छह लोगों का टेस्ट सीबीआई के दफ्तर में किया गया। संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट इसलिए जरूरी था, क्योंकि वो इस केस का मुख्य आरोपी है। उससे जानना है कि शक के मुताबिक कब कैसे वारदात को अंजाम दिया, क्या उसके साथ कोई और भी शामिल था। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शुरू से शक के घेरे में है। उनसे नौवें दिन भी सवाल हो रहे हैं। अब तक 100 घंटे से ज्यादा की घोष से पूछताछ हो चुकी है।

पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सवाल इसलिए क्योंकि वो हॉस्पिटल के मुखिया थे। उनके बर्ताव और फैसले शक के घेर में (Kolkata rape murder case) हैं। तीन सवाल अहम हैं।

  • कब और कैसे उनको वारदात का पता चला
  • रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी क्यों हुई
  • सबूतों की रक्षा में लापरवाही क्यों की गई
Advertisment

उनके खिलाफ करप्शन की जांच भी शुरू कर दी गई है। इस मामले में आज औपचारिक तौर पर सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई अफसरों ने उनके खिलाफ अलीपुर कोर्ट में एफआईआर की प्रति प्रस्तुत की है।

पूर्व उप अधीक्षक अख्तर अली की याचिका पर निर्देश

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई हाई कोर्ट के निर्देश पर की गई है, जिसने जांच को राज्य द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया था। सीबीआई ने शनिवार को एसआईटी से आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए और एफआईआर को फिर से दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हाई कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व उप अधीक्षक अख्तर अली की याचिका पर निर्देश जारी किए थे, जिन्होंने संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान हुए करप्शन की ईडी से जांच का अनुरोध किया (Kolkata rape murder case) था।

ये भी पढ़ें: Air India Express ने निकाला धमाकेदार ऑफर: यात्रियों को मिलेगी ट्रेन से भी सस्ती हवाई टिकट; जानें क्या है किराया

Advertisment

CBI को जूनियर डॉक्टरों से भी सच जानने की उम्मीद

इस मामले में बाकी चार जूनियर डॉक्टरों का टेस्ट इसिलए क्योंकि वो उस रात मौके पर थे। वो इस केस से जुड़ा बड़ा सच और असलियत बता सकते हैं। पीड़िता लेडी डॉक्टर ने वारदात से पहले रात में इनके साथ खाना खाया था। उस रात क्या हुआ उस बारे में काफी कुछ बता सकते हैं। एक वालंटियर का टेस्ट इसलिए कराया गया, क्योंकि उसके पास काफी कुछ जानकारी है। सीबीआई लगातार कोलकाता रेप कांड की गुत्थियों को सुलझाने में लगी है, लेकिन अब तक एक आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी के सिवाय किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। सीबीआई क्राइम सीन के रीक्रिएशन के अलावा तमाम तरीके आजमा चुकी है। दर्जनों लोगों से लगातार पूछताछ हो (Kolkata rape murder case) रही है।

rape case सीबीआई murder case porn film रेप केस west bengal police Polygraph Test कोलकाता रेप मर्डर केस RG Kar Medical College Kolkata Rape-Murder Case Sanjay Roy आरजी कर मेडिकल कॉलेज Kolkata Lady doctor rape murder case lady doctor rape case obsence video West Bengal Govt Post Mortem Report कोलकता रेप कांड कोलकाता केस मर्डर केस ममत बनर्जी जूनियर डॉक्टर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पॉलीग्राफी टेस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें