Advertisment

Pollution Free Cities: भारत के इन 5 शहरों की हवा है एकदम साफ, दिवाली के बाद यहां जाने का कर सकते हैं प्लान

author-image
Bansal news
Pollution Free Cities: भारत के इन 5 शहरों की हवा है एकदम साफ, दिवाली के बाद यहां जाने का कर सकते हैं प्लान

Pollution Free Cities: दिल्‍ली-एनसीआर और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले लोग इन दिनों दम घोंटू हवा में जीने को मजबूर हैं। हॉस्पिटल्स में इन दिनों सांस से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और दिवाली के दौरान तो ये सिचुएशन और ज्यादा बिगड़ने वाली है।

Advertisment

ऐसे में अगर आप कुछ दिन खुलकर सांस लेना चाहते हैं, तो निकल जाएं ऐसे शहरों की ओर, जहां की हवा हर एक मौसम और त्योहार में रहती है एकदम साफ।

आइए जानते हैं कौन सी जगहें हैं इस लिस्ट में शामिल।

मैंगलोर

मैंगलोर हर घुमक्कड़ की लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। इस शहर को कर्नाटक का एंट्री प्वॉइंट भी कहा जाता है, तो आप दिवाली के बाद मैंगलोर का प्लान कर सकते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="699"]Best Places to visit in and around Mangalore - Tour Packages - AWAYCABS मैंगलोर[/caption]

इस शहर में हरियाली, मॉडर्न आर्किटेक्चर, बीच, मंदिर जैसी कई चीज़ें हैं देखने लायक और ये शहर प्रदूषण से भी काफी दूर है ।

Advertisment

गंगटोक

सिक्किम भारत की एक बेहद शानदार जगह है, तो अगर आप कुछ दिन खुलकर हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो यहां के गंगटोक शहर का प्लान करें।

[caption id="" align="alignnone" width="610"]Gangtok Tour Package - Tripoventure गंगटोक[/caption]

यहां पर आपको हवा में एक अलग ही तरह की ताजगी महसूस होगी।

भारत के सबसे कम प्रदूषित शहरों में शामिल गंगटोक में घूमने-फिरने वाली जगहों की भी कोई कमी नहीं।

पुडुचेरी

तमिलनाडु के पुडुचेरी शहर आपको ऐसा एहसास होता है जैसे आप भारत से बाहर किसी शहर में घूम रहे हैं। इस शहर में एक अलग ही तरह की खूबसूरती और शांति देखने को मिलती है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="784"]10 Things That Make Pondicherry An Unforgetful Travel Destination | Veena  World पुडुचेरी[/caption]

ये शहर अपने खास आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। कुछ दिन साफ हवा में सांस लेने के साथ ही आप यहां आकर सर्फिंग और कोरल बीच में गोताखोरी जैसी एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

किन्नौर

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर शहर बेशुमार खूबसूरती समेटे हुए हैं। वैसे तो आप यहां किसी भी शहर आने का प्लान कर सकते हैं, लेकिन यहां का किन्नौर शहर सबसे महफूज जगह है।

[caption id="" align="alignnone" width="836"]Kinnaur: Unmissable places in India's beautiful Kinnaur Valley | Times of  India Travel किन्नौर[/caption]

जहां आप कुछ दिन स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं साथ ही घूमने का आनंद भी। प्रकृति को करीब से निहारने के लिए ये जगह है एकदम बेस्ट।

Advertisment

कोल्लम

केरल का कोल्‍लम शहर भी अपनी खूबसूरती और साफ हवा के लिए जाना जाता है। केरल घूमने का सीज़न शुरू हो चुका है, तो हो सके आपको यहां भीड़ मिले, लेकिन इस शहर में पॉल्यूशन नहीं मिलेगा यह तो तय है।

[caption id="" align="alignnone" width="810"]17 Best Places to visit in Kollam - Popular Sightseeing & Tourist  Attractions कोल्लम[/caption]

तो क्यों न इस बार यहां आकर खुल कर सांस लें।

यह भी पढ़ें

Delhi Air Quality: दिवाली से पहले जहरीली हवा से राजधानी को मिलेगी राहत, जानिए रिपोर्ट में

Jio Mami Film Festival: “कैनेडी” के पहले प्रीमियर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, जानें शारिक पटेल ने कहा

CG News: जगदलपुर में 7 सप्ताह बाद आई यात्री ट्रेन, आज से दंतेवाड़ा तक जाएगी नाइट एक्सप्रेस

Jammu Kashmir Encounter: आतंकी और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Pollution Free Cities, diwali 2023, 5 शहरों, त्योहार, मैंगलोर, गंगटोक, पुडुचेरी, किन्नौर, कोल्लम

त्योहार diwali 2023 पुडुचेरी 5 शहरों Pollution Free Cities किन्नौर कोल्लम गंगटोक मैंगलोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें