/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/BJP-2-6.jpg)
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के चौथे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, मौर्य ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल को भेजा है। राजभवन के सूत्रों ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की। स्वामी प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र की प्रति सोशल मीडिया पर मंगलवार दोपहर बाद तेजी से वायरल होने लगी।
मौर्य ने राज्यपाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में लिखा है, '' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’’
इस सिलसिले में मौर्य से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस बीच, राजभवन से संपर्क करने पर एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि अभी मौर्य का त्यागपत्र राज्यपाल के यहां नहीं मिला है।
स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
(तस्वीर सोर्स: अखिलेश यादव का ट्विटर अकाउंट) pic.twitter.com/seq16tc8ko— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें