Aaj ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में पोस्टर्स के साथ क्यूआर कोड वाली हाईटैक सियासत देखने को मिल रही है। सुबह पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर पोस्टर नजर आए तो देर शाम तक बीजेपी सरकार के खिलाफ भी पोस्टर दिखने लगे। कुल मिलाकर अब करप्शन और टेक्नोलॉजी के साथ सियासत का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। इस नई सियासत के क्या कुछ मायने हैं, इस खबर से समझते हैं।
QR CODE वाली पॉलिटिक्स
कमलनाथ का पोस्टर और उस पर क्यूआर कोड ये सियासत का हाईटेक मॉडल है जो आज सुबह आचनक सियासत की गलियों में प्रगट हुआ है। पोस्टर को जरा गौर से देखिए, कमलनाथ को करप्शननाथ कहा गया है और क्यूआर कोड के जरिए उनके भ्रष्टाचार के आरोपों की पूरी डिटेल बेवसाइट में डाली गई है।
यह भी पढ़ें : MP SHAJAPUR NEWS: बिजली विभाग के ऑफिस पर ग्रामीणों ने लटकाया ताला, किया जमकर प्रदर्शन
इन पोस्टर्स लगाने वालों का कहीं कोई जिक्र नहीं है। ना ही किसने इन्हें चस्पा किया, इसके बारे में पता नही चल पाया लेकिन कांग्रेस ने डर्टी पॉलिटिक्स का आरोप लगाते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताया और साथ ही जांच कराने की भी मांग की। हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया तो साथ ही कांग्रेस में अंदरूनी कलह को लेकर बड़ा बयान भी दे दिया।
हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में भी ऐसे ही पोस्टर्स नजर आए थे। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ पे सीएम कैंपेन चलाया था। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस, सोशल यूजर्स तक मैसेज पहुंचाने में सफल भी हुई थी। मध्यप्रदेश को लेकर भी कांग्रेस शायद इसी प्लानिंग के साथ नजर आने वाली थी लेकिन उससे पहले ही ऐसे पोस्टर जारी होना कांग्रेस के लिए बेमौसम बारिश की तरह सामने आया। मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश को भ्रष्ट बता दिया।
भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दे और तकनीक का मेल किसी एक्सप्लोसिव की तरह काम करता दिख रहा है, जो कर्नाटक में कांग्रेस के काम आया था। मध्यप्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स से शुरू हुई लड़ाई किस लेवल पर पहुचेगी और इसका क्या अंजाम देखने को मिलेगा,ये वक्त बताएगा।
ये भी पढ़ें: Patna Opposition Meet : पटना से राहुल की हुंकार, मिलकर लड़ेंगे साथ
BJP Mandal Office: सिलीगुड़ी में भाजपा का मंडल कार्यालय जलकर हुआ खाक…..