अमरावती। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के श्री सैलम पहुंचे, जहां श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में वह पूजा-अर्चना करेंगे। शाह हेलीकॉप्टर से हैदराबाद पहुंचे और वहां से मंदिर के लिए रवाना हुए।
राज्य के धर्मार्थ मामलों के मंत्री वी श्रीनिवास राव, सांसद पी ब्रह्मानंद रेड्डी, कर्नूल के जिला कलेक्टर पी कोटेश्वर राव और वरिष्ठ अधिकारियों ने सुन्नीपेंटा हेलीपैड पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंदिर में पूजा के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री दोपहर में वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे।