Advertisment

Aaj Ka Mudda: सियासत 'ट्रांसफर', भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, चुनावी साल में भ्रष्ट बताने की कवायद ?

शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस राज में शिक्षा व्यवस्था में माफिया राज में चल रहा है

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: सियासत 'ट्रांसफर', भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, चुनावी साल में भ्रष्ट बताने की कवायद ?

रायपुर। चुनावी साल में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और इस बार सियासत छिड़ी है। शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस राज में शिक्षा व्यवस्था में माफिया राज में चल रहा है और इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।

Advertisment

बीजेपी ने लगाए आरोप

तो वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, भ्रष्टाचार को कांग्रेस सरकार की फ्लैगशिप योजना करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर वसूली हो रही है और इसको लेकर जिम्मेदारों को जवाब देना ही होगा।

मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार

बीजेपी आरोप लगा रही है तो कांग्रेस भी अपने लेवल पर लगी हुई है करीब 1 महीने पहले शिक्षा विभाग का जिम्मा संभाल चुके सीनियर नेता रविंद्र चौबे लगातार एक्शन में हैं। प्रमोशन में गड़बड़ी के बाद पोस्टिंग रद्द कर दी गई। दोषियों पर एक्शन के निर्देश दिए और नए सिरे से लिस्ट बनाने के आदेश जारी हुए। रविंद्र चौबे ने शिक्षा विभाग में सुधार करने का भरोसा दिलाया तो बीजेपी के आरोपों पर पलटवार भी किया।

जिम्मेदार जनता को दे जवाब

जाहिर है चुनावी साल में रविंद्र चौबे को मिला पदभार चैलेंज की तरह है और इस दौरान एक्शन लेकर मिसाल पेश करने का अवसर भी लेकिन ये सियासत है। वार-पलटवार 15 साल बनाम 5 साल का मुद्दा चुनावी साल में गरमाता रहेगा। साथ ही जनता को एक-दूसरे को सबसे भ्रष्ट बताने का दौर भी लेकिन जनता किसे भ्रष्ट मानकर किसपर भरोसा दिखाती है ये आने वाले वक्त बताएगा।

Advertisment

ये भी पढे़ें: 

Terrace Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए छत की ढाल, पढ़ें घर की छत के लिए वास्तु में क्या हैं नियम

Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम

77 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, असंभव को किया संभव

Maharashtra Tomato CCTV: टमाटर की ऐसी रखवाली देखी क्या, खेत में किसान ने लगाया सीसीटीवी कैमरा

Advertisment

America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh congress रायपुर न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज का मुद्दा ravindra choubey Chhattisgarh Election 2023 Today's issue रविंद्र चौबे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें