हाइलाइट्स
-
कांकेर नक्सली मुठभेड़ पर शुरू हुई सियासत
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल
-
सीएम साय ने कहा मुठभेड़ फर्जी है साबित करें
Kanker Naxal Encounter: कांकेर में कल सेना और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना के जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया है. अब इस मुठभेड़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है. मुठभेड़ पर पूर्व सीएम भूपेश ने सवाल उठाए हैं. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इसपर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा भूपेश बघेल जो भी बोलते हैं सोच समझ कर बोलते हैं.
पूर्व सीएम भूपेश ने उठाए सवाल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुठभेड़ को लेकर कहा कि बीजेपी के शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होते हैं. जबसे बीजेपी की सरकार आई है तब से ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है. पुलिस बस्तर के भोले भाले आदिवासियों को डराती है. कवर्धा जिले में पुलिस ने आदिवासियों को डराया धमकाया और गिरफ्तार करने की धमकी दी.
#WATCH | On the Kanker encounter, former CM of Chhattisgarh says, "Our government has taken effective action against Naxalites in the last five years. During the BJP regime, several fake encounters have taken place which didn't happen during our regime. several fake arrests have… pic.twitter.com/yJFgKXSY8N
— ANI (@ANI) April 17, 2024
दीपक बैज भूपेश के बयान को बताया सही
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व सीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वे कुछ भी कहते हैं तो सोच समझकर कहते हैं. अगर कहीं जानकारी होगी तो इनकार नहीं कर सकते. बीजेपी सरकार आने के बाद कई फर्जी मुठभेड़ हुई हैं. कई आदिवासियों को नक्सली बताकर मार दिया गया है जब से ये सरकार आई है, बस्तर के आदिवासी कहीं न कहीं चिंतित और डरे हुए हैं
#WATCH | Chhattisgarh Congress president Deepak Baij says, "…In the tribal areas of Bastar, mothers and sisters are feeling unsafe in going to the forest. Roads are not safe and fake encounters have increased. Cases are being registered against them in the name of fake… pic.twitter.com/UwCj56WzA1
— ANI (@ANI) April 17, 2024
सीएम साय ने किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांकेर नक्सली एनकाउंटर को पर सवाल उठाने पर सीएम साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा हर चीज में इनको प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं करना चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक को भी उन्होंने काल्पनिक कहा था. यह घटना तो उनके ही प्रदेश की है तो कैसे सवाल उठा सकते हैं. अगर किसी भी तरह से मुठभेड़ फर्जी है तो उसको साबित करें. ऐसे उंगली न उठाएं.
संबंधित खबर: Naxal Encounter: कांकेर नक्सल मुठभेड़ का वीडियो वायरल, जवानों ने ऐसे किया नक्सलियों को ढेर
भूपेश बघेल ने बाद में दी सफाई
Durg, Chhattisgarh | Former CM & Congress leader Bhupesh Baghel says, "The encounter which happened earlier in Kanker was fake. How much evidence does he need? We will give all the evidence (of fake encounters) from now and Raman Singh's tenure…" pic.twitter.com/SGTzVibeRE
— ANI (@ANI) April 17, 2024
अपने बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफाई देते हुए कहा कि पूर्व घटित नक्सल घटना को लेकर दिए गए मेरे बयान को अभी की घटना से जोड़ कर बताया गया है. बीजेपी वाले ऐसा कर रहे हैं. यह बेहद दुर्गभाग्यजनक है. मैंने फर्जी मुठभेड़ की बात पूर्व घटित घटना के विषय में कही थी. जिसमें ग्रामीणों की ओर से आरोप लगाए थे. अभी 29 नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों से मार गिराया है, यह बड़ी कामयाबी है. मैं इस सफलता के लिए बधाई देता हूं.