Advertisment

मप्र में गीता के श्लोक पर राजनीति शुरू, सज्जन सिंह वर्मा ने श्लोक की बनायी पैरोडी तो बीजेपी ने कह ​दी इतनी बड़ी बात

मप्र में गीता के श्लोक पर राजनीति शुरू, सज्जन सिंह वर्मा ने श्लोक की बनायी पैरोडी तो बीजेपी ने कह ​दी इतनी बड़ी बात Politics started on Gita's verse in MP, Sajjan Singh Verma made parody of Shlok, then BJP said such a big thing

author-image
govind Dubey
मप्र में गीता के श्लोक पर राजनीति शुरू, सज्जन सिंह वर्मा ने श्लोक की बनायी पैरोडी तो बीजेपी ने कह ​दी इतनी बड़ी बात

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के एक श्लोक की पैरोडी बना दी जिसे उन्होंने सबके सामने सुनाया। इसके बाद बीजेपी ने वर्मा को एक खुली चुनौती दी है। बीजे का कहना है कि सज्जन सिंह वर्मा किसी दूसरे धर्म के बारे में ऐसी पैरोडी बनाकर दिखाएं।

Advertisment

दरअलस इन दिनों मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार के 2 साल पूरे जाने के बाद उत्सव मना रही है। इसी के चलते कांग्रेस ने सरकार की नाकामियां बताने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजि की, जिसमें पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के श्लोक को तोड़ मरोड़ कर पेश किया, उन्होंने इस श्लोक की पैरोडी बनाई जिसमें सीधेतौर वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया गया था।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गीता का श्लोक यदा यदा ही धर्मस्य…पढ़ा लेकिन सज्जन सिंह वर्मा ने इस श्लोक को तोड़ मरोड़ कर पेश कर दिया जिसके बाद विवाद छिड़ गया।

ये श्लोक पढ़ा सज्जन सिंह वर्मा ने—

यदा यदा ही मोदिश्चय:मंदी भवति भारता:
अभ्युथनाम अंध भक्त बेरोजगारी युगे युगे

Advertisment

सज्जन सिंह वर्मा के इस तरह श्लोक पढ़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी गुस्सा गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने सज्जन सिंह वर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि, 'सज्जन सिंह वर्मा में दम है तो कुरान की आयत पर पैरोडी बनाकर दिखाएं' इसके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदू धर्म को नीचा दिखाती है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें