Advertisment

Politics: राजधानी में 12 दिसंबर को कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’, सोनिया और राहुल करेंगे संबोधित

Politics: राजधानी में 12 दिसंबर को कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’, सोनिया और राहुल करेंगे संबोधित Politics: Sonia and Rahul will address Congress's 'Dreamy Hatao Rally' in the capital on December 12

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi: केरल दौरे पर कांग्रेस नेता, आज जाएंगे कोझिकोड और मलप्पुरम

नई दिल्ली। कांग्रेस पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आगामी 12 दिसंबर को दिल्ली में ‘महंगाई हटाओ रैली’ आयोजित करेगी, जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस रैली के आयोजन को लेकर जानकारी दी।

Advertisment

पिछले दिनों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा की कांग्रेस इकाइयों के अध्यक्षों एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में इस रैली के आयोजन को लेकर चर्चा हुई थी। वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘मोदी और महंगाई लोगों के जीवन के लिए अभिशाप बन गए हैं। महंगाई और कीमतों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि ने देश में हर व्यक्ति की कमाई को निगल कर हर परिवार की आय और बजट को बिगाड़ कर रख दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की जनता को सबसे अधिक प्रभावित करने वाली वास्तविक समस्या इस समय पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की महंगी कीमतें हैं, जिसकी वजह से सभी खाद्य पदार्थ एवं उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। हर परिवार खाने के तेल, दालों और खाद्य पदार्थों की असहनीय महंगाई से प्रभावित है। शायद यह इतिहास में पहली दफा है कि टमाटर की कीमतें पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को भी मात दे रही हैं।’’

वेणुगोपाल ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि महंगाई पर पूरे देश का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 12 दिसंबर को दिल्ली में एक व्यापक ‘महंगाई हटाओ रैली’ का आयोजन किया जाएगा। सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इसे संबोधित करेंगे।’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे, जब तक मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर हमारी बातों को मान न ले।’’

Advertisment
rahul gandhi Congress राहुल गांधी sonia gandhi delhi Politics National Hindi News सोनिया गांधी 12th December Congress mahangai hatao rally mahangai hatao rally onia Gandhi महंगाई हटाओ रैली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें