Advertisment

Politics : दुकानें बंद लेकिन ठेके खुले हैं : सुरजेवाला

Politics : दुकानें बंद लेकिन ठेके खुले हैं : सुरजेवाला Politics: Shops closed but contracts open: Surjewala

author-image
Bansal News
Politics : दुकानें बंद लेकिन ठेके खुले हैं : सुरजेवाला

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा के पांच जिलों में कोविड संबंधी पाबंदियों के अनुसार दुकानें शाम पांच बजे के बाद बंद हो जाती हैं लेकिन शराब के ठेके खुले रहते हैं।कांग्रेस के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘दुकानें बंद लेकिन खराब के ठेके खुले। खट्टर-दुष्यंत जी का मानना है कि कोविड-19 शराब के ठेकों पर नहीं आता, नहीं फैलता है।’’

Advertisment

क्या ऐसे चलाएंगे हरियाणा?

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या इन लोगों को हरियाणा ने चुना था? क्या ऐसे चलाएंगे हरियाणा? क्या दुकानदार कोरोना फैलाते हैं और ठेके नहीं?’’उन्होंने ट्वीट में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की एक दिन पहले गोहाना में पत्रकारों से की गयी बातचीत की वीडियो क्लिप भी साझा की। गोहाना में शराब के ठेकों और अन्य दुकानों के बंद होने के अलग-अलग समय के बारे में पूछे जाने पर चौटाला ने जवाब दिया कि यह मामला उपायुक्त के दायरे में आता है। इस बीच, आबकारी और कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पांच जिलों में शराब के ठेकों को शाम पांच बजे तक बंद रखने के लिए कहा गया है और पुलिस विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ठेके निर्धारित समय के भीतर बंद कर दिए जाएं।हरियाणा में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी लगा हुआ है।

Randeep Surjewala randeep-surjewala news Randeep Singh Surjewala randeep singh surjewala addresses media randeep singh surjewala press conference randeep surjawala on pegasus randeep surjewala abuses randeep surjewala bio randeep surjewala congress randeep surjewala interview randeep surjewala latest randeep surjewala on bjp randeep surjewala on mamata banerjee randeep surjewala pc randeep surjewala speech randeep surjewala today randeep surjewala tweet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें