Advertisment

Politics: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राहुल और प्रियंका ने जनता का दिया साथ, कही यह बात

Politics: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राहुल और प्रियंका ने जनता का दिया साथ, कही यह बात Politics: Rahul and Priyanka supported the public regarding the increase in the prices of petrol and diesel, said this

author-image
Bansal News
Politics: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राहुल और प्रियंका ने जनता का दिया साथ, कही यह बात

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम इस कदर बढ़ा दिए गए हैं कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग के लोगों का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है।

Advertisment

राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये बेहद गंभीर मुद्दा है -चुनाव-वोट-राजनीति से पहले आती हैं जनता की साधारण ज़रूरतें, जो आज पूरी नहीं हो पा रहीं। मोदी मित्रों के फ़ायदे के लिए जिस जनता को धोखा दिया जा रहा है, मैं उस जनता के साथ हूं और उनकी आवाज़ उठाता रहूंगा।’’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1450008677155491840

प्रियंका गांधी ने भी एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे। लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है।’’

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1449974814148419586

कांग्रेस के दोनों नेताओं ने जो खबरें साझा कीं उनमें कहा गया है कि अब पेट्रोल विमान के ईंधन से भी ज्यादा महंगा हो गया है। रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलयम विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।

Advertisment
rahul gandhi राहुल गांधी Congress leader Rahul Gandhi gas diesel Diesel Price Hike Petrol petrol price hike india news Priyanka Gandhi" Fuel Price Hike Priyanka Gandhi Vadra AICC GDP प्रियंका गांधी India News Hindi pm narendra modi government
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें